Q4 में दमानी की कंपनी DMart का मुनाफा बढ़ा, 3 महीने में कमाया ₹563 करोड़, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
Q4 Results: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में D-Mart का मुनाफा 22.5 फीसदी बढ़तर 563 करोड़ रुपये हो गया.
DMart Q4 Results: दिग्गज निवेश राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के नतीजे जारी हो गए हैं. FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा और आय बढ़ा है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में D-Mart का मुनाफा 22.5 फीसदी बढ़तर 563 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी की मुनाफा 460 करोड़ रुपये पर था.
DMart Q4 Results: कैसे रहे नतीजे?
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी की आय में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. कंसोलिडेटेड आय 12,726.6 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले समान तिमाही में आय 10,594 करड़ रुपये थी. मार्च तिमाही में EBITDA साल दर साल आधार पर 22.3 फीसदी बढ़कर 944 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 771.6 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन 7.3 फीसदी से बढ़कर 7.4 फीसदी हो गई.
ये भी पढ़ें- 275% डिविडेंड दे रहे इस FMCG स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, जानें टारगेट
DMart Q4 Results: मार्च तिमाही में 24 नए स्टोर खुले
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने Q4FY24 में 24 नए स्टोर खोले हैं, जबकि वर्ष के दौरान कुल 41 नए स्टोर खोले हैं. एवेन्यू सुपरमार्ट के सीईओ और एमडी ने का, FY23 की तुलना में FY24 में दो साल और उससे अधिक पुराने डीमार्ट स्टोर में 9.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. हमारे पास 284 स्टोर हैं जो दो साल या उससे अधिक पुराने हैं. हमारी कुल स्टोर संख्या 365 है.
ये भी पढ़ें- रूम AC बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में मिलेगा तगड़ा मुनाफा, 1 साल में 115% रिटर्न, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और भागेगा
DMart Q4 Results: स्टॉक का प्रदर्शन
शुक्रवार (3 मई) को DMart का शेयर 0.10 फीसदी बढ़कर 4610.35 के स्तर पर बंद हुआ. एक साल में स्टॉक का रिटर्न 30 फीसदी और 6 महीने में 27 फीसदी रहा.