Ashoka Buildcon share price: आज शाम मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन (Muhurat Trading) में सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के शेयर पर नजर रखें. शुक्रवार (1 नवंबर) को कंस्ट्रक्शन कंपनी को खुशखबरी मिली है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे 312.13 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर से मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के दौरान कंस्ट्रक्शन स्टॉक में एक्शन दिख सकता है. बता दें कि पिछले 2 वर्ष में शेयर ने निवेशकों को 224 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 

Ashoka Buildcon Order: ₹312.13 करोड़ का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अशोका बिल्डकॉन को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन को. लिमिटेड (MSETCL) से एक ऑर्डर मिला है. इसके तहत महाराष्ट्र के नंदगांव पेठ जिला, अमरावती में 400/220 केवी सबस्टेशन की स्थापना, साथ ही संबंधित ट्रांसमिशन लाइनों का बनाया जाना है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 312.13 करोड़ रुपये है. इस ऑर्डर को मानसून को छोड़कर 18 कैलेंडर महीने में पूरा किया जाना है.

ये भी पढ़ें- Muhurat Trading Picks: अगली दिवाली तक धमाकेदार रिटर्न देंगे ये 4 Stocks

Ashoka Buildcon: 1 साल में 84% रिटर्न

Ashoka Buildcon के शेयर प्राइस की बात करें, तो गुरुवार (31 अक्टूबर) को कंपनी के शेयर 2.92 फीसदी चढ़कर 239.65 रुपये बंद हुआ. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 84 फीसदी और 6 महीने में 37 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक शेयर 80 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 284.75 रुपये और 52 वीक लो 127 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 6,727.53 करोड़ रुपये है. 

ये भी पढ़ें- मुहूर्त ट्रेडिंग में इन 2 Stocks पर लगाएं दांव, शॉर्ट-टर्म में मिलेगा बंपर रिटर्न

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)