Dividend Stocks: वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ-साथ चौथे डिविडेंड (Vedanta Dividend Announcements) का ऐलान किया है. कंपनी ने 1250 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर यह प्रति शेयर 12.50 रुपए बैठता है. कंपनी डिविडेंड के रूप में 4647 करोड़ जारी करेगी. 4 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. पेमेंट डेट की फिलहाल निश्चित तारीख नहीं बताई गई है. चालू वित्त वर्ष के लिए यह कंपनी की तरफ से चौथा डिविडेंड है. कंपनी की तरफ से इस वित्त वर्ष में अब तक 6850 फीसदी का डिविडेंड जारी किया जा चुका है.

Vedanta Dividend History

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले Vedanta ने नवंबर 2022 में 17.50 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था. यह अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) था. जुलाई में भी कंपनी ने 19.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. उससे पहले चालू वित्त वर्ष में मई में कंपनी  31.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. जुलाई 2001 के बाद से कंपनी अब तक 38 दफा डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है. बीते 12 महीनों में कंपनी ने कुल 81.50 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. आज के डिविडेंड को अगर जोर देंगे तो यह राशि 94 रुपए पर पहुंच जाती है.

Vedanta का Q3 रिजल्ट कैसा रहा

दिसंबर तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो Vedanta Limited के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 40.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 2464 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 4164 करोड़ का था. ऑपरेशनल रेवेन्यू 33691 करोड़ रहा जो एक साल पहले के मुकाबले 6 करोड़ कम है.

Vedanta का शेयर 2 फीसदी गिरावट के साथ बंद

आज Vedanta  का शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 320 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 329.50 रुपए के उच्चतम स्तर और 313.45 रुपए के न्यूतम स्तर तक पहुंचा. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 440.75 रुपए और न्यूनतम स्तर 206 रुपए है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें