Dividend Stocks: 27 जनवरी को वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) की बोर्ड बैठक होगी. इस बैठक में कंपनी डिविडेंड को लेकर फैसला लेगी. अगर बोर्ड की बैठक में बोर्ड की तरफ से डिविडेंड जारी करने का फैसला किया जाता है तो यह चालू वित्त वर्ष के लिए चौथा डिविडेंड होगा. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, 4 फरवरी को रिकॉर्ड डेट निश्चित किया गया है. साल 2022 में कंपनी ने कुल चार डिविडेंड का ऐलान किया था. अगर फिर से इसकी घोषणा की जाती है तो यह साल 2023 का कंपनी का पहला डिविडेंड होगा.

Vedanta Limited ने चालू वित्त वर्ष में अब तक जारी किया 68.50 रुपए डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 में Vedanta Limited ने पहले डिविडेंड का ऐलान 6 अप्रैल को किया था. यह डिविडेंड 3150 परसेंट यानी 31.50 रुपए का था. दूसरा डिविडेंड 19 जुलाई 2022 को ऐलान किया गया था. यह 1950 परसेंट यानी 19.50 रुपए का था. तीसरा डिविडेंड 17 नवंबर को ऐलान किया गया था. यह 1750 परसेंट यानी 17.50 रुपए का था. चालू वित्त वर्ष में अब तक कंपनी ने 68.50 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया है.

330 रुपए पर बंद हुआ यह शेयर

वेदांता का शेयर आज 330 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 441 रुपए और न्यूनतम स्तर 206 रुपए है. बीते एक महीने में इस स्टॉक में 16 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. वेदांता का कारोबार माइनिंग, मेटल, जिंक-लेड-सिल्वर, आयरन ओर, स्टील, कॉपर, एल्युमीनियम, पावर, ऑयल एंड गैस जैसे दर्जनों सेगमेंट में फैला हुआ है.

वेदांता की सब्सिडयरी Hindustan Zinc भी दे रही डिविडेंड

हाल ही में वेदांता की सब्सिडियरी कंपनी Hindustan Zinc ने 13 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने प्रति शेयर 13 रुपए के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी है. इससे पहले कंपनी ने नवंबर में 15.50 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था. जुलाई में 21 रुपए का डिविडेंड जारी किया गया था. चालू वित्त वर्ष में अब तक कंपनी ने कुल 49.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें