Dividend Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी और आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया और निवेशकों के लिए प्रति शेयर 2400 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. टाटा कंसल्टेंसी एक हाई डिविडेंड देने वाली कंपनी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में यह छठा डिविडेंड जारी किया है. चौथी तिमाही में प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स यानी PAT 14.8 फीसदी उछाल के साथ 11392 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.9 फीसदी उछाल के साथ 59162 करोड़ रुपए रहा.

2400 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TCS ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 2400 फीसदी यानी प्रति शेयर 24 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने पहला डिविडेंड मई 2022 में 22 रुपए प्रति शेयर का जारी किया था. उसके बाद जुलाई में 8 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड जारी किया गया. उसके बाद अक्टूबर में कंपनी ने फिर से 8 रुपए के  अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. 

FY2023 में कुल 137 रुपए का डिविडेंड

जनवरी 2023 में कंपनी ने 67 रुपए के स्पेशल और 8 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. अब 24 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड की घोषणा की गई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 137 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.

के कृतिवासन बने TCS के नए सीईओ

बोर्ड ऑफ डायरेक्टरस ने के कृतिवासन को कंपनी के नए सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में चुना है. वे राजेश गोपीनाथन की जगह लेंगे जिन्होंने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. कृतिवासन का कार्यकाल पांच सालों के लिए होगा जो 1 जून 2023 से शुरू होगा. फिलहाल इसे शेयर होल्डर्स से मंजूरी का इंतजार है.