Q4 Results: मुनाफे से घाटे में आई Tata Group की ये कंपनी, फिर भी निवेशकों को दिया 150% डिविडेंड
Dividend Stocks: मार्च तिमाही में Tata Chemicals को 827 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 709 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
Dividend Stocks: बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा केमिलक्स लिमिटेड ने नतीजे जारी किए है. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में टाटा ग्रुप की कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. मार्च तिमाही में Tata Chemicals को 827 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 709 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. मुनाफे से घाटे में आने के बावजूद कंपनी ने निवेशकों को 150% डिविडेंड का ऐलान किया.
Tata Chemicals Q4FY24
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में Tata Chemicals का रेवेन्यू 21.1 फीसदी गिरकर 3,475 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने यूके परिचालन के कारण ₹963 करोड़ की नुकसान की जानकारी दी. एक साल पहले समान तिमाही में रेवेन्यू 4,407 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में EBITDA 54.1% घटा है. सालाना आधार पर EBITDA 965 करोड़ रुपये से घटकर 443 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, सालाना आधार पर मार्जिन 21.9% की तुलना में 12.8% फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन कंपनी को PSU से मिले कई बड़े ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी, 6 महीने में दिया 100% रिटर्न
Tata Chemicals Dividend Details
Tata Chemicals के बोर्ड ने नतीजों के साथ-साथ निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 15 रुपये यानी 150 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की गई है.
बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कंवर्टिवल डिबेंचर (NCD) जारी करके 2,000 करोड़ रुपये फंज जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सोमवार (29 अप्रैल) को शेयर 2.09 फीसदी गिरकर 1099 के स्तर पर बंद हुआ.