Dividend Stocks: पेस्टिसाइड और एग्रोकेमिकल्‍स बनाने वाली कंपनी इंसेक्टिसाइड इंडिया (Insecticides India) ने शेयरधारकों को वित्‍त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. स्‍मॉल कैप कंपनी (Small Cap Company) कंपनी की गुरुवार (2 नवंबर) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 30 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 53 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. 

Insecticides India: ₹3 प्रति शेयर डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Insecticides Indiaने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 30 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 नवंबर 2023 है. इस साल अब तक शेयर करीब 28 फीसदी टूट चुका है.

Insecticides India: कैसे रहे Q2 नतीजे

Insecticides India को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 53 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 45 करोड़ का मुनाफा  कमाया था. सितंबर तिमाही के दौरान कपनी की आय 696 करोड़ रुपये हो गई. जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 582 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 68 करोड़ से बढ़कर 82 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, मार्जिन्‍स 11.7% फीसदी से बढ़कर 11.8% फीसदी (YoY) रह गया.  

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)