Dividend Stocks: कार्बन ब्लैक इंडस्ट्री की कंपनी पीसीबीएल लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजे (PCBL Q3 Results) जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 39.1% की गिरावट आई है, जबकि आय 21.3% बढ़ी है. नतीजे के साथ कंपनी ने 550% अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड भी फिक्स कर दी है. शुक्रवार (10 जनवरी) को शेयर 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 391.20 रुपये पर बंद हुआ है.

PCBL Q3 Results: 39.1% घटा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 39.1% गिरकर 93.11 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 147.98  करोड़ रुपये पर था. डेप्रिशिएशन और ब्याज लागत में तेज वार्षिक बढ़ोतरी से PAT प्रभावित हुआ है. हालांकि, इस दौरान कंपनी की आये में बढ़त रही. दिसंबर तिमाही में आय 21.3% बढ़कर 2,010 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी की आय 1,656.76 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- पावर यूटिलिटी कंपनी ने किया 450% डिविडेंड का ऐलान, Q3 में मुनाफा गिरा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

दिसंबर तिमाही में PCBL का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 13.7% बढ़कर ₹317.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में ₹279.1 पर था. इस दौरान कंपनी की EBITDA मार्जिन 15.8% रही, जो एक साल समान तिमाही में 16.9% थी.

PCBL Didivend: 550% अंतरिम डिविडेंड

PCBL के बोर्ड ने नतीजों के साथ निवेशकों के लिए डिविवेंड की घोषणा की है. बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 5.50 रुपये यानी 550% प्रति शेयर के अतरिंम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए 16 जनवरी, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को सुप्रीट कोर्ट से बड़ी राहत, शेयर 15% से ज्यादा बढ़े, जानिए पूरा मामला

PCBL Share Price

पीसीबीएस का शेयर एक हफ्ते में 15.34%, 1 महीने में 15.43% और 3 महीने में 24.65% तक लुढ़का है. हालांकि, बीते 6 महीने में शेयर में 49%, बीते एक साल में 48% और पिछले 2 वर्ष में 209% की तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 584.50 रुपये है और लो 208.80 रुपये है. रिकॉर्ड हाई से शेयर अभी 47 फीसदी नीचे हैं.