Dividend Stocks: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलटीआई माइंडट्री ने Q2 के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. रिजल्ट के साथ में निवेशकों के लिए 2000 फीसदी के बंपर डिविडेंड (LTIMindtree Dividend Announcements) का भी ऐलान किया गया है. सितंबर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 8.2 फीसदी की तेजी आई. वहीं नेट प्रॉफिट में 2.2 फीसदी की गिरावट रही. तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट 0.9 फीसदी बढ़ा और रेवेन्यू में 2.3 फीसदी की तेजी रही. बुधवार को यह शेयर 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 5156 रुपए पर बंद हुआ.

LTIMindtree Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 2000 फीसदी यानी प्रति शेयर 20 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 27 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट (LTIMindtree Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. अगले 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.

LTIMindtree Q2 Results

Q2 के लिए रिजल्ट की बात करें तो  रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.2 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.3 फीसदी उछाल के साथ 8227.8 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस प्रॉफिट 10.4 और 1.8 फीसदी उछाल के साथ 2537.4 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 0.3-03 फीसदी की सालाना आधार तिमाही गिरावट के साथ 1635.6 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.2 फीसदी की गिरावट और तिमाही आधार पर 0.9 फीसदी उछाल के साथ 1189 करोड़ रुपए रहा.

Q2 में EBITDA मार्जिन 18.3 फीसदी रहा

EBITDA मार्जिन 18.3 फीसदी रहा. EBIT मार्जिन 16 फीसदी रहा. PAT मार्जिन 13.1 फीसदी रहा. जून तिमाही में एबिटा मार्जिन 18.8 फीसदी, EBIT मार्जिन 16.7 फीसदी और प्रॉफिट मार्जिन 13.2 फीसदी था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें