10 दिन में ये 3 शेयर करांएगे शानदार कमाई, BUY की सलाह; नोट करें टारगेट, स्टॉपलॉस
Stocks to Buy for Short Term: ब्रोकरेज हाउस ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए मोमेंटम पिक दिया है. इनमें 10 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज ने इस शेयरों में LTIMindtree, Power Mech Projects और HG Infra Engineering शामिल है.
Stocks to Buy for short term
Stocks to Buy for short term
Stocks to Buy for Short Term: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन शुरू हो गया है. कंपनियों की अर्निंग्स और कॉरपोरेट अनाउंसमेंट के चलते बाजार में मूवमेंट देखा जा रहा है. शुक्रवार (12 जनवरी) के कारोबार में घरेलू बाजार में तेजी है. सेंसेक्स, निफ्टी आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं. बाजार के ट्रेंड्स को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए मोमेंटम पिक दिया है. इनमें 10 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज ने इस शेयरों में LTIMindtree, Power Mech Projects और HG Infra Engineering शामिल है. ब्रोकरेज ने इस शेयरों के टारगेट, स्टॉपलॉस दिया है.
LTIMindtree
LTIMindtree के शेयर पर HDFC Securities ने BUY रेटिंग दी है. शेयर में 10 दिन तक नजरिया रखना है. टारगेट 6451 रखना है. स्टॉपलॉस 5910 रखना है. लोवर रेंज 6020 है. 11 जनवरी 2024 को स्टॉक 5960 पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर करंट लेवल से 4-5 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Power Mech Projects
Power Mech Projects के शेयर पर HDFC Securities ने BUY रेटिंग दी है. शेयर में 10 दिन तक नजरिया रखना है. टारगेट 5130 रखना है. स्टॉपलॉस 4510 रखना है. एवरेज लेवल 4610 है. 11 जनवरी 2024 को स्टॉक 4815 पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर करंट लेवल से 8-9 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
HG Infra Engineering
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
HG Infra Engineering के शेयर पर HDFC Securities ने BUY रेटिंग दी है. शेयर में 10 दिन तक नजरिया रखना है. टारगेट 949 रखना है. स्टॉपलॉस 840 रखना है. एवरेज लेवल 854 है. 11 जनवरी 2024 को स्टॉक 885 पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर करंट लेवल से 3-5 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में पोजिशनल सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. ट्रेडिंग/निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
12:30 PM IST