Dividend Stock HDFC AMC Q4FY23 Results:  शेयर बाजार में नतीजों का सीजन है. कंपनियां मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्‍टर की कंपनी HDFC एएमसी (HDFC AMC) ने मंगलवार को Q4 के नतीजे जारी किए. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 376 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 960 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

HDFC AMC: 48 रुपये का डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी एएमसी निवेशकों को FY23 के लिए 48 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देगा. कंपनी के फेस वैल्‍यू 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 960 फीसदी की तगड़ी इनकम होगी. बोर्ड से मंजूरी के बाद अब डिविडेंड के लिए AGM में बैंक के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी पर नजर है. नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली. कंपनी का शेयर करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,764.50 रुपये पर बंद हुआ. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 37,688.67 करोड़ रुपये है. 

HDFC AMC: कैसे रहे Q4 नतीजे

HDFC AMC को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 376 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 343 करोड़ रुपये था. मार्च 2023 के दौरान कंपनी का तिमाही एयूएम (QAAUM) 449 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2022 को समाप्‍त तिमाही में 432 करोड़ रुपये था. इंडस्‍ट्री में कंपनी का इंडिविजुअल मंथली एवरेज एयूएम 12.9 फीसदी है. पिछली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्‍यू 5 फीसदी बढ़कर 541 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2022 तिमाही में यह रेवेन्‍यू 516 करोड़ रुपये था.  

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें