Dividend Stocks: FMCG सेक्‍टर की कंपनी जायडस वेलनेस (Zydus Wellness) ने मंगलवार (14 मई) को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी का मुनाफा और आय दोनों में उछाल आया है. नतीजों के साथ जायडस ने शेयरधारकों को प्रति इक्विटी शेयर 50 फीसदी डिविडेंड देने का फैसला किया है. कंपनी बोर्ड ने इस प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी. रिजल्‍ट के बाद स्‍टॉक में तगड़ा  उछाल आया.  

Zydus Wellness: ₹5 प्रति शेयर डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जायडस वेलनेस ने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 5 रुपये फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. स्‍टॉक की फेस वैल्‍यू 10 रुपये है. इस तरह, शेयरधारकों को प्रति इक्विटी शेयर 50 फीसदी फाइनल डिविडेंड से इनकम होगी. डिविडेंड को आगामी 2 अगस्‍त 2024 को एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी मिल सकती है. 

नतीजों के बाद जायडस वेलनेस के शेयर में तगड़ा उछाल आया. कारोबारी सेशन में शेयर करीब 3 फीसदी उछलकर 52 वीक के नए हाई 1,750.20 पर पहुंच गया. शेयर का 52 वीक लो 1,425 है. 2024 में अब तक शेयर 4 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि बीते एक साल में शेयर 15 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 13 मई 2024 को शेयर 1686 पर बंद हुआ था.   

Zydus Wellness: कैसे रहे तिमाही नतीजे 

जायडस वेलनेस का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में मुनाफा 145 करोड़ से बढ़कर 150 करोड़ रुपये (YoY) है. इसी तिमाही में कंपनी की आय 713 करोड़ से बढ़कर 782.6 करोड़ रुपये (YoY) हो गई. मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का कामकाजी मुनाफा भी 145 करोड़ से बढ़कर 162.2 करोड़ रुपये हो गया. मार्च तिमाही में कंपनी का मार्जिन 20.8 फीसदी रहा. जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 20.3 फीसदी रहा था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)