Dividend Stock: नए साल में निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देगी टाटा ग्रुप की ये कंपनी, 11 जनवरी को होगी बोर्ड बैठक
Dividend Stock: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जनवरी में तीसरे अंतिम डिविडेंड का ऐलान कर सकती है.
Dividend Stock: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) नए साल में निवेशकों को बड़ा तोहफा दे सकती है. टाटा ग्रुप की टीसीएस जल्द ही निवेशकों के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान कर सकती है. आईटी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है. इस साल यानी 2023 में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 16.5% रिटर्न दिया है.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने 29 दिसंबर को बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 11 जनवरी 2024 को होने वाली है. इस बैठक में 31 दिसंबर 2023 को समाप्त होने वाली तिमाही और 9 महीने की अवधि के लिए इंडियन अकाउंट स्टैंडर्ड्स (Ind SA) के तहत कंपनी के ऑडिटेड स्टैंडअलोन फाइनेंशियल रिजल्ट को मंजूरी और जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, इक्विटी शेयरधारकों को तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- IPO 2023: इस साल 59 में से 55 आईपीओ ने निवेशकों को दिया तगड़ा रिटर्न, सिर्फ 4 शेयर इश्यू प्राइस से नीचे
रिकॉर्ड डेट फिक्स
आईटी कंपनी ने कहा, तीसरा अंतरिम डिविडेंड, अगर घोषित किया जाता है, तो कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को भुगतान किया जाएगा. जिनका नाम कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में शुक्रवार, 19 जनवरी, 2024 को शेयरों के बेनिफिशियल मालिकों के रूप में दिखाई देगा, जो इस उद्देश्य के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स की गई है.
2023 में 16% से ज्यादा रिटर्न
इस साल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS Share Price) के निवेशकों अच्छा रिटर्न दिया है. 1 महीने में शेयर ने 8.21 फीसदी, 6 महीने में 6.13 फीसदी और 1 साल में 6.51 फीसदी रिटर्न दिया है. साल 2023 के अंतिम कारोबारी दिन 29 दिसंबर को टीसीएस शेयर का स्तर 3800 रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- Gold में किया निवेश तो चमक जाएगी आपकी किस्मत, 2024 में आने वाली है तूफानी तेजी