प्लास्टिक कंपनी ने किया 500% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में मुनाफा 15% घटा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: सितंबर तिमाही (Q2 Results) में कंपनी के मुनाफे, आय और EBITDA में गिरावट देखने को मिली है. कमजोर नतीजे के बाद कंपनी के शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. कंपनी ने निवेशकों के लिए 500% डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है.
Supreme Industries Q2 Results, Dividend: प्लास्टिक प्रोडकट्स कंपनी सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सितंबर तिमाही (Q2 Results) में कंपनी के मुनाफे, आय और EBITDA में गिरावट देखने को मिली है. कमजोर नतीजे के बाद कंपनी के शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. दूसरी तिमाही में मुनाफा घटने के बावजूद कंपनी ने निवेशकों के लिए 500% डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है.
Supreme Industries Q2 Results: मुनाफा 15% घटा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में Supreme Industries का मुनाफा 15% घटकर 206 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 243.2 करोड़ रुपये था. वहीं, सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 1.5 फीसदी गिरकर 2,273 करोड़ रुपये रही. पिछले साल इसी तिमाही में आय 2,308.7 करोड़ रुपये थी.
सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 10.4% घटकर 319 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में EBITDA 356.3 करोड़ रुपये था. कंपनी की EBITDA मार्जिन भी सालाना आधार पर 15.5% से घटकर 14.1% पर आ चुकी है.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: महंगाई के बीच खोलें प्याज स्टोरेज हाउस, सरकार दे रही 75% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
Supreme Industries Dividend: 500% डिविडेंड का ऐलान
नतीजे के साथ Supreme Industries के बोर्ड ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 500 फीसदी यानी 10 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की है. कंपनी ने 14 अक्टूबर को अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 अक्टूबर 2024 फिक्स की थी.
Supreme Industries Share: 2 साल में 115% रिटर्न
Supreme Industries के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में स्टॉक में सिर्फ 7 फीसदी की तेजी आई है. एक हफ्ते में शेयर 16 फीसदी, 2 हफ्ते में 17 फीसदी, एक महीने में 19 फीसदी और 3 महीने में 21 फीसदी टूट चुका है. बीते एक साल में शेयर में 5 फीसदी तक गिरावट आई है. पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 115 फीसदी है. 23 अक्टूबर को शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)