Dividend Stock: BSE 500 में शामिल पावर यूटिलिटी कंपनी सीईएससी लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. FY25 की तीसरी तिमाही (CESC Q3 Results) में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. हालांकि, इस दौरान कंपनी का आय बढ़ी है. मुनाफे में गिरावट के बावजूद कंपनी ने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. CESC ने 450% डिविडेंड का ऐलान किया है. साथ ही कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है.

CESC Q3 Results: Q3 मुनाफा 6% गिरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सीईएससी का नेट प्रॉफिट 6 फीसदी गिरकर ₹265 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा ₹281 करोड़ था. हालांकि, दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 10% बढ़कर ₹3,561 करोड़ पर पहुंच गई. पिछले साल इसी तिमाही में आय ₹3,244 करोड़ थी.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को सुप्रीट कोर्ट से बड़ी राहत, शेयर 15% से ज्यादा बढ़े, जानिए पूरा मामला

इस दौरान EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 76% बढ़कर ₹610 रुपये हो गया, जो एक साल पहले इस तिमाही में ₹346 करोड़ था. वहीं, सालाना आधार पर EBITDA मार्जिन 10.7% से चढ़कर 17.1% करोड़ हो गई. 

CESC Dividend: 450% डिविडेंड का ऐलान

CESC ने तिमाही नतीजे के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 4.50 रुपये यानी 450% प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. इस डिविडेंड के लिए 16 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है.

ये भी पढ़ें- 3 दमदार रियल्टी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 50% तक रिटर्न के लिए BUY की रेटिंग

CESC Share Price

पावर यूटिलिटी कंपनी का शेयर शुक्रवार (10 जनवरी) को 4.44% गिरकर 162.50 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 212.70 रुपये और लो 109.70 रुपये है. ऑल टाइम हाई से शेयर 31 फीसदी नीचे है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 12.56%, इस साल अब तक 12.68%, एक महीने में 16.81% और 6 महीने में 12.82% तक टूट चुका है. हालांकि, बीते एक साल में शेयर ने 19% और पिछले दो वर्ष में 117% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.