Dividend Stock: फार्मास्युटिकल कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ लिमिटेड (Procter & Gamble Health) अपने तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है. नतीजे के साथ में बंपर डिविडेंड (P&G Health Dividend) का भी ऐलान किया गया है. कंपनी एक शेयर पर शेयरधारकों को 200 रुपये का तगड़ा डिविडेंड देगी. तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है.

P&G Health Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, P&G Health का मुनाफा 6 फीसदी गिरकर 72 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 76.80 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की कमाई में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बीते साल की तिमाही के बराबर कंपनी की कमाई 309.97 करोड़ रुपये रही.

ये भी पढ़ें- 1 साल में 50% रिटर्न देने वाले Defence Stock में अभी और बनेगा पैसा, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, नोट कर लें TGT

P&G Health Dividend Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, P&G Health ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 2000% यानी प्रति शेयर 200 रुपए का बंपर अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) दिया है.  कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी 2024 तय की है. साल 2023 में कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था. P&G Health ने 23 नवंबर 2023 को 50 रुपये का फाइनल डिविडेंड और  13 फरवरी 2023 को 45 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 3 मार्च 2024 तक किया जाएगा.

P&G Health Share Price

P&G Health के स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो मंगलवार (6 फरवरी) को 3.70 फीसदी की बढ़त के साथ 5328.50 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 5,496.50 और लो 4,287.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 8,844.98 करोड़ रुपये है. 1 साल में शेयर का रिटर्न 12 फीसदी रहा.