Maharatna PSU ने किया ₹10.5 डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान, Q1 में मुनाफा घटा, सालभर में 58% रिटर्न
Divdiend stock: दिग्गज ऑयल मार्केटिंग कंपनी BPCL ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने फाइनल डिविडें की रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है.
Divdiend stock: महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है. यह घोषणा कंपनी द्वारा पहली तिमाही के नतीजे जारी करने के एक दिन बाद 20 जुलाई, 2024 को की गई है.
BPCL Dividend Record Date
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बीपीसीएल ने वित्त वर्ष 24 के लिए ₹10.5 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 9 अगस्त 2024 फिक्स की है. कंपनी ने बताया कि वार्षिक आम बैठक (AGM) अगस्त में होगी, जिसकी सटीक तारीख बाद में घोषित की जाएगी. BPCL ने आश्वासन दिया कि वार्षिक आम बैठक के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. बता दें कि रिकॉर्ड डेट कंपनी द्वारा निर्धारित वह कट-ऑफ डेट है जो यह निर्धारित करती है कि कौन से शेयरधारक डिविडेंड पाने के पात्र हैं. इस डेट तक कंपनी के बुक में दर्ज शेयरधारक डिविडेंड पाने के हकदार होंगे.
ये भी पढ़ें- Q1 में सोलर पंप बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 9166% बढ़ा, 6 महीने में दिया 245% रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
BPCL Q1 Results: कैसे रहे नतीजे
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में महारत्न पीएसयू का तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट 28.6% गिरावट के साथ प्रॉफिट 3015 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 2.6% की गिरावट के साथ 1.13 लाख करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉपिट 5650 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 5% रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 7.06 रुपए रही जो मार्च तिमाही में 9.90 रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 24.77 रुपए थी. जून तिमाही में उसका ऐवरेज ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 7.86 डॉलर प्रति बैरल रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 12.64 डॉलर प्रति बैरल था. ऑपरेटिंग मार्जिन 2.75% रहा जो मार्च तिमाही में 5.28% था. नेट प्रॉफिट मार्जिन 2.35% रहा जो मार्च तिमाही में 3.20% था.
ये भी पढ़ें- सीमेंट कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q1 में 67% बढ़ा नेट प्रॉफिट, फोकस में रहेगा शेयर
BPCL Share History
Maharatna PSU स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में शेयर 26 फीसदी, इस साल अब तक 35 फीसदी और बीते एक साल में 58 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. बीते दो साल में शेयर 92 फीसदी चढ़ चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 343.83 और लो 165.75 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,31,802.69 करोड़ रुपये है.