Dividend Stocks: आयरन एंड स्‍टील प्रोडक्‍ट बनाने वाली स्‍मॉलकैप कंपनी गैलेंट इस्पात (Gallantt Ispat) ने शेयरधारकों को वित्‍त वर्ष 2024 के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. गुरुवार (2 मई) को बोर्ड मीटिंग में प्रति शेयर 10 फीसदी फाइनल डिविडेंड का फैसला किया गया. कंपनी ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी को Q4FY24 में 95.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. नतीजों के बाद स्‍टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. 

Gallantt Ispat: ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍मॉलकैप कंपनी (Gallantt Ispat) वित्‍त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड देगी. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 10 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि डिविडेंड का भुगतान AGM के ऐलान के 30 दिन के भीतर कर दिया जाएगा. रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान जल्‍द होगा. 

Gallantt Ispat: कैसे रहे Q4 नतीजे 

Gallantt Ispat को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में 95.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. 1 साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 68 करोड़ का मुनाफा  कमाया था. चौथी तिमाही (Q4FY24) के दौरान कपनी की आय बढ़कर 1,177.4 करोड़ रुपये हो गई. जो कि बीते साल की समान तिमाही में 1,094.4 करोड़ रुपये थी. मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 124.1 करोड़ से बढ़कर 183.5 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, मार्जिन्‍स 11.3 फीसदी से बढ़कर 15.6 फीसदी (YoY) हो गया.

Gallantt Ispat: 1 साल में 500% रिटर्न 

गैलेंट इस्पात के स्‍टॉक की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में यह मल्‍टीबैगर रहा है. बीते 1 साल में शेयर में करीब 500 फीसदी रिटर्न रहा है. बीते 6 महीने में यह शेयर 260 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. इस साल अब तक स्‍टॉक 140 फीसदी और बीते 1 महीने में 100 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखा चुका है. बीते 1 हफ्ते में शेयर 20 फीसदी उछल चुका है. 

गुरुवार 2 मई को रिजल्‍ट जारी के बाद शेयर में जोरदार तेजी आई और 309.25 रुपये पर अपर सर्किट (5 फीसदी) लग गया. यह स्‍टॉक का 52 वीक का नया हाई भी है. शेयर ASM- 4 (एडिशनल सर्विलांस मेजर) कैटेगरी में रखा है. बहुत ज्‍यादा वॉलेटाइल स्‍टॉक में निवेशकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी अतिरिक्‍त सर्विलांस के उपाय करता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)