Disney Layoffs. अमेरिका की कई बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है. अमेजन, गूगल, सेल्सफोर्स के बाद इस लिस्ट में ताजा नाम अमेरिकन मीडिया कंपनी वॉल्ट डिज्नी का जुड़ गया है. डिज्नी ने कहा है कि वह अपने ग्लोबल वर्कफोर्स से सात हजार लोगों को निकालने  वाला है. कंपनी ने खर्च घटाने के तहत ये कदम उठाने का फैसला किया है. डिज्नी  गौरतलब है कि एक अक्टूबर 2022 तक डिज्नी के कुल दो लाख 20 हजार वर्कर्स हैं। अनुमान के मुताबिक इस छंटनी से सालाना लगभग 5.5 अरब डॉलर बच सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल वर्कफोर्स में तीन फीसदी कटौती

डिज्नी के दो लाख 20 हजार वर्कर्स में से लगभग एक लाख 60 हजार अमेरिका में काम करते हैं. इस छंटनी के जरिए कंपनी अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में लगभग तीन फीसदी की कटौती करेगी. कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने कहा, 'हम जिन चुनौतियों का सामाना आज कर रहे हैं उसका समाधान निकालना बेहद जरूरी है. मैंने हल्के में ये निर्णय नहीं लिया है. मैं दुनियाभर में काम कर रहे अपने कर्मचारियों की मेहनत और टैलेंट की कद्र करता हूं और मैं जानता हूं कि इस निर्णय से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर कितना फर्क पड़ेगा.      

मीडिया और टेक कंपनियों पर पड़ेगा असर

CNN बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मार्केटिंग से जुड़े खर्चे घटाकर 50 फीसदी, लेबर कॉस्ट 30 फीसदी घटाने वाली है. कंपनी टेक्नोलॉजी और दूसरे खर्चों को भी घटाकर पैसे बचाएगी. अमेरिका में डिज्नी मीडिया कंपनियों के लिए एक बड़ा एडवर्टाइजर है, ऐसे में  यदि कंपनी अपने सालाना मार्केटिंग खर्चे में एक बिलियन डॉलर की कटौती करती है तो मीडिया और दूसरी टेक कंपनियों पर भी इसका असर पड़ सकता है. कंपनी द्वारा छंटनी की घोषणा तब हुई है जब कंपनी ने साल 2022 की चौथी तिमाही क नतीजे जारी किए हैं. इस तिमाही कंपनी के रेवेन्यू में आठ फिसदी का उछाल आया है. कंपनी का रेवेन्यू इस क्वॉर्टर 23.5 बिलियन डॉलर है.

गौरतलब है कि बॉब इगर ने पिछले साल के अंत में कंपनी की बागडोर संभाली थी. बोर्ड ने कंपनी लीडर की पोजिशन से बॉब चापेक को निकाल दिया था. कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान निवेशकों को डिविडेंड नहीं दिया था. लेकिन, महामारी खत्म होने के बाद इगर ने कहा है कि कंपनी इस कैलेंडर वर्ष खत्म होने तक निवेशकों को डिविडेंड देगी.