डिश टीवी ने दुर्गा पूजा के मौके पर बंगाली चैनलों के लिए स्पेशल 'पूजो पैक' की घोषणा की है. 'पूजो पैक' के तहत सभी बंगाली चैनल केवल 219 रुपये में उपलब्ध होंगे. साथी ही पूजो बोनस मिलेगा, जिसमें अन्य चैनल बिल्कुल मुफ्त दिखाए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिश टीवी इंडिया के कॉरपोरेट मार्केटिंग प्रमुख सुखप्रीत सिंह ने 'पूजो पैक' की घोषणा करते हुए बताया कि 'पूजो पैक' को सब्सक्राइब करने पर अगले 6 महीने तक यह स्कीम लागू रहेगी. 219 रुपये के पूजो पैक में सभी बांग्ला चैनल, ज़ी, सोनी, डिस्कवरी समेत कई चैनल्स दिखाए जाएंगे. 

बता दें कि अगले 30 सितंबर से दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हो रहा है. 9 दिन चलने वाले इस उत्सव को पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. खासकर बांग्ला भाषियों में इस पर्व का विशेष महत्व है. पश्चिम बंगाल में भव्य दुर्गा पंडाल सजाए जाते हैं. पूरे 9 दिन भक्ति और उत्सव का माहौल रहता है. 

 

ऐसे में डिश टीवी की यह पेशकश निश्चित ही ज्यादा से ज्यादा बांग्ला भाषियों को अपने से जोड़ने का काम करेगी.