छत और दीवारों पर लगी डिश की छतरी हमेशा तिरछी क्यों लगी होती है ?
दुनिया में कोई भी काम अगर हो रहा है, तो उसके पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है, आपको वो वजह जानने का प्रयास करना चाहिए. यहां जानिए कि आखिर क्यों टीवी का छतरीनुमा एंटीना तिरछा लगाया जाता है.
छत और दीवारों पर लगी डिश की छतरी हमेशा तिरछी क्यों लगी होती है ? (Pixabay)
![छत और दीवारों पर लगी डिश की छतरी हमेशा तिरछी क्यों लगी होती है ?](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2022/09/20/102208-dish-antenna.png)
छत और दीवारों पर लगी डिश की छतरी हमेशा तिरछी क्यों लगी होती है ? (Pixabay)
हमारी आंखों के सामने से हर रोज ऐसी कई चीजें गुजरती हैं, जो देखने में कुछ अटपटी लगती हैं, लेकिन फिर भी हम उन चीजों को इग्नोर कर देते हैं, जो कि नहीं करना चाहिए. अगर सवाल मन में आया है, तो उसका जवाब जानने के लिए उत्सुकता भी होनी चाहिए, तभी आप आपकी बुद्धि प्रखर होती है. दुनिया में कोई भी काम अगर हो रहा है, तो उसके पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है, आपको वो वजह जानने का प्रयास करना चाहिए.
इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे घर-घर में लगने वाली डिश छतरी की. टीवी हम सभी देखते हैं और ज्यादातर लोगों के घरों की दीवारों या छत पर छतरी के तौर पर एक एंटीना लगा होता है. इसका काम है टीवी के सिग्नल्स को कैच करके पिक्चर में बदलना. लेकिन क्या आपने कभी ये नोटिस किया है कि ये छतरी हमेशा तिरछी ही क्यों लगाई जाती है ?
ये है तिरछी छतरी लगाने की वजह
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
डिश की छतरी को तिरछा लगाने के पीछे एक खास कारण है. दरअसल इस एंटीने को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि जब कोई किरण इसके कॉनकेव सरफेस से टकराए, तब वो रिफ्लेक्ट कर वापस न जाए. तिरछी होने की वजह से ये फोकस पर केंद्रित हो जाती है. ये फोकस सरफेस के माध्यम से थोड़ी दूर पर होता है.
ऑफसेट होता है एंटीना
अगर हम डिश एंटीना की बात करें तो ये ऑफसेट होता है. ऑफसेट एंटीना कानकेव सर्फेस से मिलता-जुलता होता है, लेकिन अंदर की ओर से थोड़ा सा मुड़ा होता है. जब इसके सर्फेस पर सिग्नल आकर टकराते हैं, तो वो एंटीने के फीड हॉर्न पर केंद्रित हो जाते हैं. ये फीड हॉर्न इन सिग्नल्स को रिसीव कर लेता है.
06:08 PM IST