Dhanuka Agritech Buyback: उतार-चढ़ाव वाले बाजार में अगर आप कमाई का मौका तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पेस्टिसाइड और एग्रीकेमिकल बनाने वाली कंपनी धानुका एग्रीटेक का बायबैक खुलने वाला है. कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 26 दिसंबर से शेयर बायबैक खुल जाएगा. इसके तहत कंपनी 85 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करेगी. यह 850 रुपए के भाव पर होगा. बता दें कि BSE पर शेयर 19 दिसंबर को 704 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.

10 लाख शेयरों का होगा बायबैक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक धानुका एग्रीटेक लिमिटेड 85 करोड़ रुपए का शेयर बायबैक 26 दिसंबर को खुलेगा. यह बायबैक 6 जनवरी, 2023 को बंद होगा. कंपनी के बोर्ड ऑफ डारेक्टर्स ने 1 नवंबर 2022 को ही शेयर बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. इसके तहत 10 लाख शेयरों के बायबैक को मंजूरी मिली थी. 

सितंबर तिमाही में धानुका एग्रीटेक का परफॉर्मेंस

कंपनी ने 1 नवंबर को ही सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे. जिसके मुताबिक कंपनी का मुनाफा दूसरी तिमाही में 73 करोड़ रुपए रहा. यह सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ा. कुल इनकम में भी 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह जुलाई से सितंबर के दौरान 548 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने बायबैक के लिए 18 नवंबर रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

शेयर का प्रदर्शन

धानुका एग्रीटेक के शेयर का रिटर्न (Dhanuka Agritech Stock Return) देखें तो इसने बीते 6 महीने में केवल 4.8% का रिटर्न दिया है. जबकि 2022 में अबतक करीब 10 फीसदी टूट चुका है. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक शेयर का कुल मार्केट कैप 19 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद 3281.21 करोड़ रुपए रहा. शेयर का 52 वीक हाई 855 रुपए का है, जोकि 31 दिसंबर 2021 को टच किया था. वहीं शेयर का 52 वीक लो 630 रुपए है, जो कि 29 सितंबर 2022  को टच किया था.