Tata Power की सहयोगी कंपनी पर आई बड़ी खबर, बाजार खुलते ही शेयर में दिखेगा एक्शन, 6 महीने में दिया 30% रिटर्न
Tata Power Share: यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन ने TPREL को तमिलनाडु में 4.3 गीगावाट क्षमता की सोलर सेल (Solar Cell) लगाने के लिए 42.5 करोड़ डॉलर (3,521 करोड़ रुपये) की वित्तीय सहायता देने को मंजूरी दी.
(File Image)
(File Image)
Tata Power Share Price: यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC) ने टाटा पावर रीन्युएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) को तमिलनाडु में 4.3 गीगावाट क्षमता की सोलर सेल (Solar Cell) लगाने के लिए 42.5 करोड़ डॉलर (3,521 करोड़ रुपये) की वित्तीय सहायता देने को मंजूरी दी है. यह प्रोजेक्ट कंपनी की सब्सिडियरी यूनिट लगा रही है.
टीपीआरईएल ने एक बयान में कहा कि प्लांट से पहला सौर मॉड्यूल उत्पादन साल के अंत तक होने और पहला सौर सेल उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: 14 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा SAMHI Hotels का IPO, पैसा लगाने से पहले जानिए जरूरी बातें
42.5 करोड़ डॉलर के फाइनेंसिंग को मंजूरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान के अनुसार, यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने तिरुनेलवेली में आगामी 4.3 गीगावॉट (4,300 मेगावाट) सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र के लिए टीपीआरईएल की सहायक कंपनी टीपी सोलर लिमिटेड (TP Solar Ltd) में 42.5 करोड़ डॉलर के फाइनेंसिंग को मंजूरी दी.
टाटा पावर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिस (CEO)और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) प्रवीर सिन्हा ने कहा, हम तमिलनाडु में अपनी सौर सेल (Solar Cell) और मॉड्यूल उत्पादन यूनिट के लिए डीएफसी (DFC) के सहयोग की सराहना करते हैं. यह देश में अत्याधुनिक विनिर्माण आपूर्ति व्यवस्था स्थापित करने की टाटा पावर (Tata Power) की क्षमता में डीएफसी के भरोसे को दर्शाता है. उन्होंने कहा, यह देश में रिन्युएबल और क्लिन एनर्जी उपयोग को बढ़ावा देने में काफी मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! 14 सितंबर को खुलेगा फिनटेक कंपनी Zaggle का IPO, प्राइस बैंड 156-164 रुपये प्रति शेयर तय
6 महीने में दिया 30% रिटर्न
टाटा पावर (Tata Power) के शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. छह महीने में टाटा पावर का शेयर (Tata Power Share Price) ने 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया. एक महीने में शेयर का रिटर्न 15 फीसदी से ज्यादा रहा.
बीते एक साल की बात करें तो टाटा पावर (Tata Power Share) के स्टॉक में करीब 13 फीसदी की तेज रही. वहीं 3 वर्ष में स्टॉक 380 फीसदी उछला है. 11 सितंबर 2023 को टाटा पावर का स्टॉक 3 फीसदी बढ़कर 271.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
(भाषा इनपुट के साथ)
08:45 PM IST