Q2 में ₹69.5 करोड़ मुनाफा कमाने वाली कंपनी को मिला ₹6383 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, शेयर पर होगा असर
कंपनी को जुलाई 2017 से नवंबर 2022 और जनवरी 2018 से नवंबर 2022 के लिए GST डिमांड नोटिस मिला. जुलाई-सितंबर तिमाही में डेल्टा कॉर्प का मुनाफा 1.8 फीसदी बढ़कर 69.5 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी का मार्केट कैप 3,748.80 करोड़ रुपये है. (Image- Freepik)
कंपनी का मार्केट कैप 3,748.80 करोड़ रुपये है. (Image- Freepik)
Delta Corp Share Price: डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) की सब्सिडियरी डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड (Deltatech Gaming Limited) को कोलकाता जीएसटी (GST) विभाग से ₹6383 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है. कंपनी को जुलाई 2017 से नवंबर 2022 और जनवरी 2018 से नवंबर 2022 के लिए GST डिमांड नोटिस मिला. जुलाई-सितंबर तिमाही में डेल्टा कॉर्प का मुनाफा 1.8 फीसदी बढ़कर 69.5 करोड़ रुपये रहा.
₹6383 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस
डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, उसकी सब्सिडियरी कंपनी डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड (Deltatech Gaming Limited) पश्चिम बंगाल जीएसटी से जुलाई 2017 से नवंबर 2022 के लिए 147,51,05,772 रुपये और जनवरी 2018 से नवंबर 2022 के लिए 62,36,81,07,830 रुपये का टैक्स नोटिस मिला है.
ये भी पढ़ें- BP-शुगर मरीजों के लिए रामबाण है गेहूं की ये किस्में, खेती से मोटा मुनाफा
दूसरी तिमाही में 69.5 करोड़ रुपये का मुनाफा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि डेल्टा कॉर्प ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. Q2 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1.8 फीसदी बढ़कर 69.5 करोड़ रुपये रहा. दूसरी तिमाही में उसकी कंसोलिडेटेड आय साल दर साल आय 270 करोड़ रुपये से बढ़कर 270 करोड़ रुपये हो गई है.
डेल्टा कॉर्प (Delta Corp Share Price) के शेयर ने निवेशकों को निराश किया है. 6 महीने में कंपनी का रिटर्न -27 फीसदी रहा जबकि एक वर्ष में शेयर 36 फीसदी टूटा है. इस साल शेयर 35 फीसदी लुढ़का है. एक महीने में शेयर 23 फीसदी गिरा. 13 अक्टूबर 2023 को स्टॉक 1.20% गिरकर 139.50 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 3,748.80 करोड़ रुपये है.
04:39 PM IST