दिल्ली हाई कोर्ट ने मार्केट रेगुलेटर सेबी और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को निर्देश दिए हैं कि वह मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा कथित 'धोखाड़ीपूर्ण कृत्यों' की जांच में तेजी लाएं. भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ये दावा किया है.  भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा है कि दिल्ली हाईकोईट की बेंच उनकी उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में शेयर की बिक्री और खरीद में एक्सिस बैंक द्वारा कथित धोखाधड़ी की जांच की मांग की गई थी.

क्रिमिनल कोर्ट का रुख करने पर विचार कर रहे हैं सुब्रमण्यम स्वामी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा नेता ने X पर पोस्ट में लिखा कि वह चार हजार करोड़ रुपए अधिक के कथित घोटाले में क्रिमिनल कोर्ट का रूख करने और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) 2002 लागू करने की भी संभावना तलाश रहे हैं. सुब्रमण्यम स्वामी ने इस साल फरवरी में दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने अपनी जनहित याचिका में आरोप लगाया था कि एक्सिस बैंक ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों की बिक्री और खरीद में लगभग 5100 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. 

अगस्त 2023 में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने की थी ये बड़ी घोषणा  

अगस्त 2023 में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने प्राइवेट सेक्टर लेंडर द्वारा लगभग 14.3 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करके पूंजी निवेश की घोषणा की थी ताकि मैक्स लाइफ अपने भविष्य के विकास के लक्ष्यों को सपोर्ट कर सके. इसके अलावा बीमा कंपनी अपनी पूंजी की स्थिति को मजबूत और अपनी सॉल्वेंसी मार्जिन में सुधार कर सके. एक्सिस बैंक रिटेल लेंडिंग समेत रिटेल बैंकिग की सर्विस देता है. दूसरी तरफ मैक्स लाइफ इंश्योरेंस देश में लाइफ इंश्योरेंस, सालाना प्रोडक्ट्स और इनवेस्टमेंट प्लान्स जैसे व्यवसाय में लगा है. 

Axis Bank ने जारी किया बयान, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का किया स्वागत

एक्सिस बैंक ने बयान जारी कर कहा, 'एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के संबंध में लेन देन से जुड़ी जनहित याचिका को खारिज करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करता है. हम बाजार नियामक के साथ मिलकर काम करते रहेंगे ताकि ईमानदारी और गवर्नेंस के उच्च मानक बने रहें. एक्सिस बैंक पारदर्शिता, निष्पक्षता और स्टेकहोल्डर्स को फायदा पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए बिजनेस करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

आपको बता दें कि जो सौदे एक निश्चित सीमा से ज्यादा होते हैं, उनके लिए रेगुलेटरी अप्रूवल जरूरी होता है. इसके जरिए अनुचित बिजनेस प्रैक्टिस पर लगाम लगाई जाती है और साथ ही बाजार में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया जाता है. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज और एक्सिस बैंक का जॉइंट वेंचर है.