Defence Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) ने दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में डिफेंस कंपनी का मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 9.96 करोड़ रुपये रहा. स्मॉलकैप डिफेंस स्टॉक को इस हफ्ते महारत्न कंपनी (Maharatna Company) से बड़ा ऑर्डर मिला है. Apollo Micro Systems के स्टॉक ने 6 महीने में 122 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.

Apollo Micro Systems Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) का नेट इनकम 11.06 फीसदी बढ़कर 91.84 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में नेट इनकम 82.96 करोड़ रुपये था. नतीजे के साथ कंपनी के बोर्ड ने हरियाणा के गुड़गांव जिले में स्थित प्रॉपर्टी की खरीद को मंजूरी दी. इसके अलावा, तेलंगाना स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (TSIIC) हैदराबाद में हार्डवेयर पार्क, हैदराबाद में स्थित भूमि की खरीद को मंजूरी दी गई.

ये भी पढ़ें- Paytm: स्टॉक में भारी गिरावट के बाद एक्सचेंज ने लिया बड़ा फैसला, डेली ट्रेडिंग लिमिट घटाई, सोमवार से होगा लागू

Apollo Micro Systems Order Details

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) को सबसे कम बोली लगाने वाले (L1) के रूप में सफलतापूर्वक घोषित होने के बाद 25.58 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) से स्वीकृति पत्र (LOA) मिला है. इससे पहले, कंपनी को रक्षा मंत्रालय से कई ऑर्डर मिला था. अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने हाल ही में रक्षा मंत्रालय से 20.76 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर हासिल किए हैं.

Apollo Micro Systems Share Price History

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो इसने शेयरधारकों को जबरदस्त मुनाफा कराया है. सिर्फ 6 महीने में ही स्टॉक में 122 फीसदी का बंपर उछाल आया है. जबकि 1 साल में यह 303 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 161.75 और लो 24.63 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,504.07 करोड़ रुपये है. 2 फरवरी को स्टॉक 124.10 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- Budget के बाद इंफ्रा कंपनी को Railway से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 44% रिटर्न, सोमवार को शेयर पर रखें नजर