Defence कंपनी शेयरधारकों को देगी 125% डिविडेंड, अकाउंट में पैसे आने की डेट तय; Q3 में 221% बढ़ा मुनाफा
Bharat Forge Dividend Stocks: भारत फोर्ज का तीसरी तिमाही में कंसो नेट प्रॉफिट 221 फीसदी उछलकर 254 करोड़ रुपये हो गया. एक साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 79 करोड़ रुपये था.
Bharat Forge Dividend Stocks: डिफेंस, एयरोस्पेस, एनर्जी, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोबाइल्स समेत कई सेक्टर में काम करने वाली कंपनी भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने आज (12 फरवरी) तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए. कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में कंसो नेट प्रॉफिट 221 फीसदी उछल गया. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 125 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को करीब 45 फीसदी का रिटर्न मिला है. भारत फोर्ज के स्टॉक में आज मुनाफावसूली का दबाव है. स्टॉक 2.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट पर है.
Bharat Forge Dividend: ₹2.5 प्रति शेयर डिविडेंड
भारत फोर्ज की सोमवार को बोर्ड मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. कंपनी अपने शेयरधारकों को 2.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी. स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है. इस तरह निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड से प्रति शेयर 125 फीसदी की इनकम होगी. डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 23 फरवरी 2024 है. जबकि डिविडेंड का भुगतान 12 मार्च 2024 या इससे पहले किया जाएगा.
Bharat Forge Dividend: कैसे रहे Q3 नतीजे
भारत फोर्ज का तीसरी तिमाही में कंसो नेट प्रॉफिट 221 फीसदी उछलकर 254 करोड़ रुपये हो गया. एक साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 79 करोड़ रुपये था. दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का कंसो इनकम बढ़कर 3866 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की इनकम 3353 करोड़ रुपये था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 24 फीसदी उछलकर 663 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 535.1 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 27.4% (YoY) से बढ़कर 29.3% हो गया.