स्मॉलकैप Defence कंपनी का मुनाफा 3 गुना से ज्यादा बढ़ा, 1 साल में दिया 270% रिटर्न; जानें पूरी डीटेल
Defence Stock: डिफेंस एंड एयरोस्पेस की कंपनी Zen Technologies ने Q3 रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट 3 गुना से ज्यादा बढ़ा जबकि रेवेन्यू करीब डबल हो गया है. एक साल में स्टॉक ने 270 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Defence Stock: एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी जेन टेक्नोलॉजी ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी के मुनाफे में तीन गुना से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. Q3 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 30.57 करोड़ रुपए रहा जो सितंबर तिमाही में 15.27 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 9.43 करोड़ रुपए था. इस हफ्ते यह स्टॉक 725 रुपए (Zen Technologies Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. एक साल में इस स्टॉक ने 270 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Zen Technologies Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जेन टेक्नोलॉजी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 99.51 करोड़ रुपए रहा जो सितंबर तिमाही में 66.50 करोड़ रुपए और एक साल पहले 52.48 करोड़ रुपए था. यह करीब डबल हो गया है. EBITDA 42.4 करोड़ रुपए का रहा जो Q2 में 19.7 करोड़ और एक साल पहले समान तिमाही में 17 करोड़ था. सालाना आधार पर करीब 154 फीसदी का ग्रोथ है.
EBITDA मार्जिन में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज किया गया
कंसोलिडेटेड EBITDA Margin तीसरी तिमाही में 42.7 फीसदी रहा जो सितंबर तिमाही में 30 फीसदी था. एक साल पहले समान तिमाही में यह 31.8 फीसदी रहा था. Q3 में बेसिक अर्निंग पर शेयर (EPS) 3.67 रुपए रहा जो सितंबर तिमाही में 1.83 रुपए और एक साल पहले 1.19 रुपए था.
Zen Technologies का ऑर्डर बुक 1435 करोड़
31 दिसंबर 2023 के आधार पर कंपनी के कुल ऑर्डर की वैल्यु 1434.38 करोड़ रुपए है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1000 करोड़ रुपए QIP के जरिए जुटाने का भी फैसला किया है. जेन टेक्नोलॉजी का शेयर 725 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 911 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. इस साल अब तक करीब 9 फीसदी की गिरावट आई है. एक साल का रिटर्न 270 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 750 फीसदी है.