डिफेंस कंपनी ने किया नतीजों का ऐलान, Q1 में मुनाफा 64% बढ़कर ₹79.48 करोड़, 6 महीने में दिया 110% रिटर्न
Defence Stock Q1 Results: वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में डिफेंस कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 64 फीसदी बढ़कर 79.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मल्टीबैगर डिफेंस कंपनी के शेयर ने केवल 6 महीने में 110% का रिटर्न दिया है.
Defence Stock Q1 Results: डिफेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजी (Zen Technologies) ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में डिफेंस कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 64 फीसदी बढ़कर 79.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 48.43 करोड़ रुपये था. इस तिमाही में कंपनी के लिए आय के मोर्चे पर भी अच्छी खबर आई है. मल्टीबैगर डिफेंस कंपनी के शेयर ने केवल 6 महीने में 110% का रिटर्न दिया है.
Zen Technologies Q1 Results: कैसा रहा नतीजा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में डिफेंस कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 92.23 फीसदी बढ़कर 254.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इस तिमाही में रेवेन्यू 132.44 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि 30 जून 2024 तक मौजूदा ऑर्डर्स की वैल्यू 11 58.54 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Bonus Alert: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, सालभर में 100% रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
11 58.54 करोड़ का ऑर्डर बुक
कंपनी ने बताया कि 30 जून 2024 तक मौजूदा ऑर्डर्स की वैल्यू 11 58.54 करोड़ रुपये है. इसके अलावा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भी तोहफा दिया है. कंपनी ने कर्मचारियों को 1 रुपए प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले 76,350 इक्विटी शेयर बतौर ESOP के तहत ट्रांसफर किए हैं.
Zen Technologies Share History: 6 महीने में 110% रिटर्न
शुक्रवार (26 जुलाई) को डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) में अपर सर्किट लगा. BSE पर 5 फीसदी चढ़कर 1531.30 रुपये पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,531.30 रुपए और 52 हफ्ते लो 578.10 रुपए है. कंपनी के शेयर ने 6 महीने में 110 फीसदी और एक साल में लगभग 145 फीसदी रिटर्न दिया है. 2024 में शेयर अब तक 94 फीसदी चढ़ा है. जेन टेक्नोलॉजी का मार्केट कैप 12,869.70 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें- ₹540 तक जाएगा ये Stock, नतीजों के बाद BUY का मौका, 12-18 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न