Defence Stock: एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली स्मॉलकैप कंपनी जेन टेक्नोलॉजी को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से एक और ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी है. यह शेयर इस समयर 810 रुपए (Zen Technologies Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एक साल में इसने 220 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी का ऑर्डर बुक भी दमदार है.

Zen Technologies Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जेन टेक्नोलॉजी को डिफेंस मिनिस्ट्री से 93 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इसमें GST शामिल है. कंपनी को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. 27 जनवरी को कंपनी ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया.  कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर 2023 के आधार पर उसका टोटल ऑर्डर बुक 1435 करोड़ रुपए के करीब है. Q3 में कंपनी को कुल 129 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला और 98 करोड का ऑर्डर एग्जीक्यूट किया गया.

Zen Technologies Share Price History

जेन टेक्नोलॉजी  देश की दिग्गज एंटी ड्रोन सिस्टम मैन्युफैक्चरर और डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइड है. यह शेयर 810 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 2 फीसदी और दो हफ्ते में 3 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने के आधार पर रिटर्न 8 फीसदी, इस साल अब तक 3 फीसदी, तीन महीने में करीब 4 फीसदी, छह महीने में फ्लैट, एक साल में 220 फीसदी और दो साल में 300 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 912 रुपए का है जो इसने 17 अगस्त 2023 को बनाया था.  52 वीक का लो 230 रुपए का है जो इसने 24 फरवरी 2023 को बनाया था. पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 905 रुपए का हाई और 687 रुपए का लो बनाया. यह लो स्टॉक ने 24 जनवरी को बनाया था.

Zen Technologies Q3 Results

दिसंबर तिमाही के प्रदर्शन की बात करें तो स्टैंडअलोन आधार पर रेवेन्यू 198% उछाल के साथ 98 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 371% उछाल के साथ 48.41 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 318% उछाल के साथ 31.67 करोड़ रुपए रहा. कंपनी का ऑर्डर बुक 1435 करोड़ रुपए का है. इसमें 437 करोड़ एक्सपोर्ट का और 997 करोड़ डोमेस्टिक है. कैटिगरी आधार पर 635 करोड़ का एंट्री ड्रोन ऑर्डर बुक है. 800 करोड़ का ऑर्डर ट्रेनिंग सिमुलेटर को लेकर है.