स्मॉलकैप Defence कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में लगा अपर सर्किट; इस साल अब तक 300% रिटर्न
Defence Stock जबरदस्त रैली दिखा रहे हैं. स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी Zen Technologies को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके कारण यह स्टॉक अपर सर्किट में बंद हुआ. इस साल अब तक 300 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Defence Stocks: ऑर्डर के दम पर डिफेंस स्टॉक्स ने बीते कुछ महीनों में जबरदस्त तेजी दिखाई है. इस सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी जेन टेक्नोलॉजी ने बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा कि उसे भारत सरकार से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके कारण स्टॉक अपर सर्किट के साथ 731 रुपए (Zen Technologies Share Price) पर बंद हुआ. तीन कारोबारी सत्रों से लगातार यह शेयर गिरावट के साथ बंद हो रहा था. इस गिरावट में 781 रुपए का शेयर 11 फीसदी लुढ़क कर गुरुवार को 696 रुपए पर आ गया था. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह 5 फीसदी उछल गया.
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से मिला ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, Zen Technologies को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 227.65 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला है. इसमें GST शामिल है. 30 जून 2023 के आधार पर कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 542 करोड़ रुपए का था. FY24 की दूसरी तिमाही में कंपनी को भर-भर कर ऑर्डर मिला है. डेटा के मुताबिक, जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी को 732 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिल चुका है. आज का 228 करोड़ रुपए का ऑर्डर इससे अलग है.
एक महीने में 20 फीसदी करेक्ट हुआ स्टॉक
इस स्मॉलकैप डिफेंस स्टॉक ने जबरदस्त रैली दिखाई है. 22 सितंबर क्लोजिंग आधार पर इस स्टॉक में एक हफ्ते में करीब 8 फीसदी और 1 महीने में 14 फीसदी की गिरावट आई है. 17 अगस्त को इस स्टॉक ने 913 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. एक महीने के भीतर वहां से यह स्टॉक क्लोजिंग आधार पर 20 फीसदी करेक्ट हुआ है.
इस साल करीब 300 फीसदी उछला स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीन महीने में Zen Technologies के शेयर ने 78 फीसदी, छह महीने में 135 फीसदी, इस साल अब तक 290 फीसदी, 1 साल में 260 फीसदी, तीन साल में 855 फीसदी, पांच साल में 945 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
डिफेंस को ट्रेनिंग सॉल्यूशन देती है कंपनी
जेन टेक्नोलॉजी की तरफ से डिफेंस को ट्रेनिंग सॉल्यूशन ऑफर किया जाता है. कंपनी ने ग्लोबली 125 पेटेंट फाइल किया है. 1000 से अधिक सॉल्यूशन प्रोवाइड कर चुकी है. 90 फीसदी रेवेन्यू रिपीट कस्टमर्स से आते हैं. 100 से अधिक गवर्नमेंट कस्टमर्स हैं. कंपनी अलेट लाइट बिजनेस मॉडल पर काम करती है. कंपनी का R&D जबरदस्त है और इसका बड़ा फायदा मिल रहा है. 30 सालों का डेटा कलेक्शन है. AI की मदद से यह ट्रेनिंग टाइम को घटाने में मददगार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:50 PM IST