मल्टीबैगर Defence PSU Stock के लिए गुड न्यूज, इस देश से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में 140% रिटर्न
Defence PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद डिफेंस पीएसयू ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे गुयाना डिफेंस फोर्स (GDF) से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू लगभग 194 करोड़ रुपये है.
Defence PSU Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के लिए गुड न्यूज है. बाजार बंद होने के बाद डिफेंस पीएसयू ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे गुयाना डिफेंस फोर्स (GDF) से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू लगभग 194 करोड़ रुपये है. यह डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) एक मल्टीबैगर है. इसने एक साल में निवेशकों को 140 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
HAL Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डिफेंस पीएसयू गुयाना डिफेंस फोर्स, गुयाना सरकार के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इसके तहत दो Hindustan-228 commuter एयरक्राफ्ट की सप्लाई के साथ मैन्युफैक्चरर रिकमेंडेड लिस्ट ऑफ स्पेयर्स (MRLS), ग्राउंड हैंडलिंग इक्विपमेंट/ ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट, ट्रेनिंग, हैंड-होल्डिंग सर्विस देनी है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू MUSD 23.37 यानी लगभग 194 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ ये स्टॉक, लगा 5% का अपर सर्किट, 1 साल में दिया 190% रिटर्न
बता दें कि भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की हैवी लिफ्ट जहाज बदलने की तैयारी कर रही है. भारतीय वायुसेना को 100 से 110 हवाई जहाजों की जरूरत होगी. HAL को भारतीय वायुसेना से बड़ा ऑर्डर हासिल हो सकता है.
HAL Share Price History
HAL एक मल्टीबैगर रिटर्न है. शेयर ने निवेशकों को सालभर में 141 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. जबकि 2 साल में यह 348 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक (HAL Share Price) का 52 वीक हाई 3,428.75 और लो 1,237.50 है. Defence PSU का मार्केट कैप 2,12,035.11 करोड़ रुपये है. 22 मार्च को शेयर 1.63 फीसदी चढ़कर 3170.50 के स्तर पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)