बाजार बंद होने के बाद Defence PSU पर आई बड़ी खबर, सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, 6 महीने में 105% दिया रिटर्न
Defence PSU Stock: एक्सचेंज फाइलिंग में डिफेंस पीएसयू कंपनी ने कहा कि उसे रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 491 करोड़ रुपये का है.
Defence PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद सरकारी डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd) ने बड़ी जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में डिफेंस पीएसयू कंपनी ने कहा कि उसे रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 491 करोड़ रुपये का है. डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) ने निवेशकों को सिर्फ 6 महीने में 105% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शुक्रवार को डिफेंस स्टॉक 1.22 फीसदी बढ़कर 1765.15 रुपये पर बंद हुआ है.
Defence PSU Stock: ₹491 करोड़ का ऑर्डर
शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस कंपनी ने कहा, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी को नौNaval Physical & Oceanographic contract (s) Laboratory (NPOL), भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय डीआरडीओ, कोची से एकAcoustic Research Ship (ARS) के डिजाइन, डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन, इक्विपमेंट के एंटिग्रेशन, टेस्टिंग, सर्टिफिकेशन, कमीशनिंग और सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट प्रदान करने का लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 491 करोड़ रुपये है. इस कॉन्ट्रैक्ट को 36 महीने में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- LED लाइट्स बनाने वाली कंपनी का शेयर चमकाएगा पोर्टफोलियो, 30% तक मिल सकता है रिटर्न, जानें टारगेट
इससे पहले, 4 अक्टूबर को डिफेंस पीएसयू को बंगाल सरकार की WBIWTLSD Project के तहत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक फेरी के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए कॉन्ट्रैक्टर के लिए दो लेटर ऑफ असेप्टेंस (LOA) मिला था. पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश के अनुसार, कंपनी क्रॉस फेरी संचालन के लिए 100 हाइब्रिड इलेक्ट्रिक फेरी - गैर-एसी और क्रॉस फेरी संचालन के लिए 200 ट्विन डेक हाइब्रिड इलेक्ट्रिक फेरी - मुख्य डेक पर एसी के साथ डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव करेगा.
Garden Reach Shipbuilders Share: 6 महीने में पैसा डबल से ज्यादा
डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 2 हफ्ते में यह 7 फीसदी, एक महीने में 3 फीसदी बढ़ा है. जबकि बीते 3 महीने में स्टॉक में 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 6 महीने में शेयर 105 फीसदी और साल 2024 में अब तक 102 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर में 123 फीसदी, बीते 2 वर्ष में 287 फीसदी और पिछले 3 साल में 667 फीसदी का उछाल आया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,834.60 रुपये है, जो इसने 5 जुलाई 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 648.05 रुपये है. BSE पर डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप 20,220.15 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद इंश्योरेंस कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, 55% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में मुनाफा 20% बढ़ा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)