Defence PSU ने जारी किया दमदार रिजल्ट, प्रॉफिट 33% उछला; 3 साल में दिया 350% रिटर्न
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी Bharat Electronics ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में 33 फीसदी का बंपर उछाल दर्ज किया गया.
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने सितंबर तिमाही के लिए दमदार रिजल्ट (Bharat Electronics Q2 Results) जारी किया है. सालाना आधार पर प्रॉफिट 33 फीसदी उछाल के सथ 812 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 1.2 फीसदी उछाल के साथ 3994 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 132 रुपए (Bharat Electronics Share Price) पर है. इस स्टॉक ने तीन साल में करीब 350 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
EBITDA मार्जिन में 350 बेसिस प्वांट्स का उछाल
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, सितंबर तिमाही में प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT सालाना आधार पर 825 करोड़ रुपए से बढ़कर 1073 करोड़ रुपए रहा. EBITDA सालाना आधार पर 17.4 फीसदी उछाल के साथ 1004 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 350 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 25.2 फीसदी रहा.
68728 करोड़ का ऑर्डर बुक
EPS यानी अर्निंग पर शेयर 1.11 रुपए रहा जो एक साल पहले 0.84 पैसे था. जून तिमाही में यह 0.73 पैसे था. 30 सितंबर 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 68728 करोड़ रुपए है.
Bharat Electronics Share Price History
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एक PSU है जिसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह शेयर 132 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 147 रुपए और लो 87 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 97000 करोड़ रुपए के करीब है. एक महीने में इस स्टॉक ने 3.2 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. तीन महीने में करीब 4 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 33 फीसदी, एक साल में 22 फीसदी और तीन साल में करीब 350 फीसदी का रिटर्न दिया है.