6% तेजी के साथ बंद हुआ यह Defence PSU Stock, कंपनी को मिला 2960 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टस की कंपनी Bharat Dynamics को भारत सरकार से 2960 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह शेयर आज 6% की तेजी के साथ बंद हुआ. जनवरी का महीना हिस्टोरिकल आधार पर स्टॉक के लिए अच्छा रहता है.
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत डायनामिक्स को लेकर गुड न्यूज है. कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 2960 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. नतीजन शेयर में जोरदार एक्शन दर्ज किया गया और यह 6% मजबूत होकर 1201 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में यह शेयर 1227 रुपए (Bharat Dynamics Share Price) तक पहुंचा था. बजट का समय नजदीक आ गया है और डिफेंस बजट पर सबकी नजर रहती है. ऐसे में सभी डिफेंस स्टॉक पर इसका असर देखने को मिलता है.
30 सितंबर 2024 के आधार पर 18852 करोड़ का ऑर्डर बुक
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से कंपनी को 2960 करोड़ रुपए का यह ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को इंडियन नेवी को मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल यानी (MRSAM) की सप्लाई करनी है. 30 सितंबर 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 18852 करोड़ रुपए का था. इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन में कंपनी ने बताया कि अगले 2-3 सालों में 20 हजार करोड़ के ऑर्डर पाइपलाइन में हैं. 30 सितंबर के आधार पर टोटल ऑर्डर बुक में एक्सपोर्ट का शेयर 2445 करोड़ रुपए जो टोटल ऑर्डर बुक का 12% है.
जनवरी में स्टॉक में रहती है तेजी
Bharat Dynamics मुख्य रूप से टारपीडो, सर्फेस-टू-एयर मिसाइल, आकाश मिसाइल, एंटी सबमरीन वारफेयर सूट समेत कई तरह के एडवांस वेपन बनाती है. पिछले कुछ समय से शेयर दबाव में है. जुलाई 2024 में स्टॉक ने 1795 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. उसके बाद शेयर नवंबर महीने में 890 रुपए तक फिसला था. वहां से यह करीब 30% तक उछल चुका है. लिस्टिंग के बाद 7 सालों में 4 बार स्टॉक ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है और औसत रिटर्न 14% रहा है.