एक महीने बाद Defence PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, टोटल ऑर्डर बुक ₹8,828 करोड़ के पार, सालभर में 98% चढ़ा शेयर
Defence PSU Stocks: बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस पीएसयू ने बताया कि उसे ₹634 करोड़ का एक ऑर्डर हासिल हुआ है.
Defence PSU Stocks: सरकारी डिफेंस इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics) पर बड़ी खबर है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस पीएसयू ने बताया कि उसे ₹634 करोड़ का एक ऑर्डर हासिल हुआ है. सोमवार (9 नवंबर) को स्टॉक (BEL Share Price) 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 314.50 रुपये पर बंद हुआ. डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stocks) ने एक साल में निवेशकों को 98% रिटर्न दिया है.
BEL Order Details: ₹634 करोड़ का मिला ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नवरत्न डिफेंस पीएसयू (Navratna Defence PSU) को 638 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर हासिल हुआ है. इसमें आकाश मिसाइल सिस्टम का रख-रखान, गन के लिए टेलिस्कोपिक साइट, संचार उपकरण, जैमर, इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन, परीक्षण केंद्र, कलपुर्जे, सर्विसेज आदि शामिल हैं. डिफेंस कंपनी ने कहा कि इन ऑर्डर्स के साथ चालू वित्त वर्ष में अब बीईएल (BEL) का कुल ऑर्डर बुक 8,828 करोड़ रुपये हो गए हैं. बता दें कि BEL मुख्य रूप से डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है. इसके अलावा इंडियन आर्म्ड फोर्सेस को यह रडार, कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स वारफेयर इक्विपमेंट्स प्रोवाइड करती है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में बनेगा पैसा, ब्रोकरेज ने चुने ये 5 Stocks
मैनेजमेंट ने FY25 के लिए 25000 करोड़ के ऑर्डर का गाइडेंस जारी किया था जिसमें H1 में 7500 करोड़ और अब तक 8828 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल चुका है. इस फिस्कल में मैनेजमेंट को अश्विनी रडार के लिए 2500 करोड़, MI-17 वारफेयर शूट के लिए 2000 करोड़, ATULYA को लेकर 2000 करोड़ और शक्ति फेज-4 को लेकर 2000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
BEL Share Price: सालभर में 98% रिटर्न
डिफेंस पीएसयू BEL एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर ने निवेशकों को 98% का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 2 वर्षों में स्टॉक ने 197% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 3 वर्षों में शेयर का रिटर्न 355% और 5 वर्षों में 822% रहा. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2,29,892.54 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 340.35 रुपये है, जो इसने 10 जुलाई को बनाया है. स्टॉक का 52 वीक लो 157.35 रुपये है.
ये भी पढ़ें- IPO लिस्टिंग पर शानदार कमाई कराने वाली Power कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 3% से ज्यादा चढ़ा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)