Defence PSU Stock: एयरोस्पेस और डिफेंज सेक्टर की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बड़ा बिजनेस अपडेट दिया है. शेयर बाजार के दी सूचना के मुताबिक, एचएएल (HAL) ने वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड कमाई की है. FY24 में एचएएल ने डबल डिजिट ग्रोथ के साथ 29,810 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज की है. कंपनी के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष  के मुकाबले FY24 में 11 फीसदी ग्रोथ दर्ज की गई. डिफेंस पीएसयू स्टॉक (HAL Share Price) ने शेयरधारकों को एक साल में 150 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 

HAL Order Book

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HAL के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार)  सी. बी. अनंतकृष्णन ने कहा, 31 मार्च, 2024 तक, कंपनी की ऑर्डर बुक 94,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अतिरिक्त बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, जियोपॉलिटिकल मुद्दों के कारण उत्पन्न होने वाली प्रमुख सप्लाई चेन चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन के साथ अपेक्षित रेवेन्यू ग्रोथ हासिल किया है. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एचएएल को 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के नए मैन्युफैक्चरिंग कॉन्ट्रैक्ट और 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ROH कॉन्ट्रैक्ट मिले है. 

ये भी पढ़ें- Business Idea: इस पेड़ की बागवानी से होगी मुनाफे की बारिश; बीज, तना, पत्तियां हर चीज है बिकती, जानिए उन्नत किस्में

वित्त वर्ष 2023-24 में 2 हिंदुस्तान 228 विमानों की आपूर्ति के लिए गुयाना डिफेंस फोर्स के साथ एक एक्सपोर्ट कॉन्ट्रॉक्ट पर हस्ताक्षर किए गए थे और कंपनी द्वारा हस्ताक्षर करने के एक महीने के भीतर दोनों विमानों की आपूर्ति रिकॉर्ड समय में की गई है. कंपनी ने ग्रोथ मोमेंटम  बरकरार रखी है और बेहतर प्रदर्शन हासिल किया है. कंपनी ने 28 मार्च 2024 को लड़ाकू विमान LCA Mk1A की पहली उड़ान पूरी करके एक बहुत ही महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया.

HAL Share Price History

HAL एक मल्टीबैगर डिफेंड स्टॉक है. नए वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन यानी 1 अप्रैल को शेयर नया ऑलटाइम हाई बनाया है. शेयर का 52 वीक हाई 3,454.35 और लो 1,335 है. शेयर ने शेयरधारकों को सालभर में 150 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. Defence PSU का मार्केट कैप 2,28,162.62 करोड़ रुपये है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)