Deep Industries के लिए गुड न्यूज; Navratna PSU से मिला ऑर्डर, 1 साल में दिया 105% रिटर्न, शेयर में दिखेगा एक्शन
शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, कंपनी को एक नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) से दो साल के लिए ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 81 करोड़ रुपये है.
Deep Industries Share Price: ऑफशोर सपोर्ट सॉल्यूशन ड्रिलिंग सेक्टर की दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Deep Industries Ltd) के लिए गुड न्यूज है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी को बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, कंपनी को एक नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) से दो साल के लिए ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 81 करोड़ रुपये है. बता दें कि शेयर (Deep Industries share price) ने एक साल में निवेशकों को 100% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Deep Industries Order Details
रेगुलेटरी फाइलिंग में Deep Industries ने जानकारी दी कि उसे नवरत्न पीएसयू ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) से एक ऑर्डर मिला है. कंपनी को ऑर्डर के तहत तुलामारा डीएसएफ ब्लॉक, त्रिपुरा में ड्रिलिंग और वर्कओवर नौकरियों के लिए 2 साल (1 साल के विस्तार के प्रावधान के साथ) के लिए 1000 एचपी मोबाइल रिग पैकेज के 01 चार्टर किराए पर लेने के लिए ऑयल इंडिया लिमिटेड से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है. यह ठेका 81 करोड़ रुपये का है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी पर आई बड़ी खबर; मिला ₹500 करोड़ का ऑर्डर, मंगलवार को रखें नजर
1991 में स्थापित दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड तेल और गैस सेक्टर सर्विसेज के बिजनेस में है. कंपनी वायु और कम्प्रेस्ड गैस सर्विसे, ड्रिलिंग और वर्कओवर सर्विसेज, गैस निर्जलीकरण सर्विसेज आदि प्रदान करने में माहिर है. कंपनी एकीकृत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज भी प्रदान करती है.
Deep Industries Share Price History
सोमवार (15 अप्रैल) को शेयर 2.84 फीसदी की गिरावट के साथ 293.85 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 331.20 और लो 142.80 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,880.64 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है. एक महीने स्टॉक 12 फीसदी, इस साल अब तक 15 फीसदी बढ़ा है. जबकि एक साल में स्टॉक ने 105 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- ₹300 तक जाएगा ये Railway PSU Stock, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें; 1 साल में 274% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)