Cyclone Biporjoy: ICICI Lombard ने उठाया बड़ा कदम, फटाफट क्लेम कर सकते हैं Insurance
Cyclone Biporjoy: चक्रवात बिपोरजॉय का विकराल रूप कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. इसका असर गुजरात के तटीय क्षेत्रों में दिख रहा है.
Cyclone Biporjoy: चक्रवात बिपोरजॉय का विकराल रूप कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. इसका असर गुजरात के तटीय क्षेत्रों में दिख रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सौराष्ट्र और कच्छ तट के लिए चक्रवात अलर्ट जारी किया है. अगले 12 घंटों में इसके अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने तटीय इलाकों में मछुआरों के जाने पर रोक लगा दी है.
ICICI Lombard का सराहनीय कदम
चक्रवात बिपोरजॉय का विकराल रूप देखते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड लोगों से सुरक्षित रहने और अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी का पालन करने और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील कर रहा है. इस संभावित खतरे और अनुमान को देखते हुए, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले अपने सभी ग्राहकों से निवेदन करता है कि वे बचाव के जरूरी उपाय करें. जैसे कि सरकार या प्रशासन द्वारा दी गई सूचनाओं की जानकारी रखना, अपनी संपत्ति को सुरक्षित रखना, जरूरी सामानों का हले से इंतजाम करके रखना और अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षा करना इसमें शामिल है.
फटाफट क्लेम कर सकते हैं Insurance
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का मानना है कि इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से अप्रत्याशित नुकसान हो सकता है. इसलिए, चक्रवात बिपोरजॉय से संबंधित क्लेम पर तुरंत सपोर्ट करते हुए सहायता प्रदान की जाएगी. इसको लेकर एक विशेष हेल्प डेस्क बनाया गया है. किसी भी समस्या के लिए 24 घंटे यानी 24*7 कॉल कर सकते हैं. इस टॉल-फ्री कांटैक्ट नंबर 18002666 पर कॉल कर.