दैनिक उपयोग के घरेलू सामान (FMCG) बनाने वाली कंपनियों की राजस्व वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 7-9 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है.  रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने शनिवार को रिपोर्ट जारी कर कहा कि चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अपेक्षित राजस्व वृद्धि को बिक्री की मात्रा बढ़ने से समर्थन मिलेगा. इसमें ग्रामीण मांग के पुनरुद्धार और स्थिर शहरी मांग का विशेष योगदान होगा. वित्त वर्ष 2023-24 में FMCG क्षेत्र की अनुमानित वृद्धि पांच से सात फीसदी थी.

फूड एंड ब्रेवरेज कच्चे माल की कीमत हाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में कहा गया है कि खाद्य एवं पेय (F&B-फूड एंड ब्रेवरेज) खंड के लिए प्रमुख कच्चे माल की कीमतों में मामूली वृद्धि के साथ बिक्री एकल अंक में बढ़ने का अनुमान है. हालांकि, व्यक्तिगत देखभाल और घरेलू देखभाल क्षेत्रों के लिए प्रमुख कच्चे माल की कीमतें स्थिर रहने की संभावना है.

फूड एंड ब्रेवरेज सेगमेंट में अच्छे ग्रोथ की उम्मीद

क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक रवींद्र वर्मा ने कहा, ‘उत्पाद खंडों और फर्मों के लिए राजस्व वृद्धि अलग-अलग होगी. ग्रामीण मांग में सुधार से इस वित्त वर्ष में एफएंडबी खंड में आठ-नौ फीसदी की वृद्धि होने की संभावना है. व्यक्तिगत देखभाल खंड में छह से सात फीसदी और घरेलू देखभाल में आठ से नौ फीसदी की वृद्धि होने की संभावना है.’ रिपोर्ट में कहा गया है कि FMCG कंपनियां अधिग्रहण अवसरों पर नजर बनाए रखेंगी, जिससे उन्हें उत्पाद पेशकश का विस्तार करने में मदद मिलेगी.