Revlon Lipstick News: कॉस्मेटिक्स (Cosmetics) बनाने वाली अमेरिका की पॉपुलर कंपनी रेवलॉन इंक (Revlon Inc) दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है. ये वहीं रेवलॉन कंपनी है जिसकी लिपस्टिक खरीदने के लिए लड़कियों के बीच होड़ मची रहती थी. लेकिन अब कंपनी की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. कंपनी आने वाले हफ्ते में दिवालिया के लिए आवेदन करने पर विचार कर रही है. मार्केट में कई स्टार्टअप ब्रांड के आने के कारण रेवलॉन इंक (Revlon Inc) अपनी पहचान को बरकरार रखने में असफल रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी अपने कर्जदारों से बातचीत कर रही है. लेकिन लगता नहीं इस बातचीत से कुछ खास फायदा होने वाला है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने शुक्रवार को इस मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया कि कॉस्मेटिक निर्माता रेवलॉन इंक अगले सप्ताह दिलाविया के लिए आवेदन फाइल करने की तैयारी कर रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

कंपनी के शेयर में 53 प्रतिशत की गिरावट

रॉयटर्स के मुताबिक एक दिन में कंपनी के शेयर में 53 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. डब्लूएसजे ने पिछले सप्ताह रिपोर्ट दी थी कि लिपस्टिक निर्माता ने कर्ज की परिपक्वता से पहले ऋणदाताओं के साथ बातचीत शुरू कर दी थी ताकि बिजनेस को दिवालिएपन से मुक्त करने की कोशिश की जा सके. बता दें कि मार्च के अंत तक रेवलॉन पर 3.31 अरब डॉलर का कर्ज था.

कंपनी के लिए फिर से संभलना हुआ मुश्किल

मेकअप उत्पादों की मांग हाल के महीनों में वापस आ गई है. कोरोना काल के बाद एक बार फिर मांग में बढ़ोतरी तो हुई है लेकिन रेवलॉन को दूसरी कंपनियों से तगड़ा कम्पीटीशन मिल रहा है. जिसके कारण कंपनी के लिए अपने आपको बाजार में पहले की तरह स्थापित करना बेहद मुश्किल हो गया है. रेवलॉन के पास 15 से अधिक ब्रांड हैं, जिनमें एलिजाबेथ आर्डेन और एलिजाबेथ टेलर शामिल हैं, जिनका वह लगभग 150 देशों में डिस्ट्रिब्युशन करती है.