Coronavirus Lockdown: देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच कंपनियां लोगों तक सेवाएं पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही हैं. इसी कड़ी में अब ऐप आधारित टैक्सी सेवा (App Based Taxi Service) देने वाली कंपनी उबर (Uber) उपभोक्ताओं को घर पर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करेगी. देश में मौजूदा लॉकडाउन (बंद) के बीच लोगों को उनकी जरूरत का सामान घर पर पहुंचाने के लिए उबर ने बिगबास्केट (Big Basket) के साथ गठजोड़ किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उबर इसी तरह की अन्य आपूर्ति सेवाओं के लिए विभिन्न सुपरमार्केट्स (Supermarkets) और फार्मेसी (The pharmacy) से भी बातचीत कर रही है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि दोपहिया (Uber Moto) और कार (Ubergo and UberXL) और चालक-भागीदारों का नेटवर्क सुरक्षित तरीके से आवश्यक सामान की आपूर्ति उपभोक्ताओं के घरों तक करने में सहयोग करेंगे.

उबर भारत और दक्षिण एशिया के निदेशक परिचालन और शहर प्रमुख प्रभजीत सिंह ने कहा कि हमारी इस सेवा से लोगों को फायदा होगा. कोविड-19 (Covid-19) पर अंकुश के प्रयासों में हम सहयोग देना चाहते हैं. इससे उपभोक्ताओं को समय पर आवश्यक सामान मिल सकेगा. वहीं चालकों को इससे आमदनी होगी. हम अपने इन प्रयासों के लिए कोई कमीशन नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रॉसरी (Grocery) आपूर्ति कंपनी बिगबास्केट से करार इस दिशा में पहला कदम है.

(रॉयटर्स)

सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं मसलन स्वास्थ्य सेवा, बैंकिंग और मीडिया के लोगों को ही आवाजाही की अनुमति दी है. चूंकि कैब सेवाओं को परिचालन की अनुमति नहीं है ऐसे में इनसे जुड़े चालकों या ड्राइवरों के पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है. इस नई सेवा के जरिये बिगबास्केट बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़ और नोएडा में ग्राहकों को सेवाएं दे पाएगी. आपूर्ति भागीदारों के लिए ई-पास और उनके प्रशिक्षण का काम बिगबास्केट देखेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियां भी जरूरी सामान पहुंचाने का काम जोर-शोर से कर रही हैं. अमेजन, ग्रोफर्स और दूसरी कंपनियां आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में लगी हुई हैं.