2019 के लोकसभा चुनावों में एक सुनामी आई और विपक्ष को बहा ले गई. सत्ता में पहले से ही काबिज एडीए सरकार को फिर से ऐतिहासिक जीत मिली है, लेकिन बड़ी जीत और बड़ी ताकत अपने साथ बड़ी जिम्मेदारियां भी लेकर आती है. इसलिए पीएम मोदी को देश की आशाओं, अपेक्षाओं पर पर खरा उतरना होगा, उन्हें वो वादे पूरे करने होंगे जिसका संकल्प उन्होंने लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भले ही वोट राष्ट्रवाद के नाम पर नारे पर पड़े हों, लेकिन जिंदगी चलाने के लिए पैसों की जरूरत होती है. घर और एक सुरक्षित माहौल की जरूरत होती है. एक मिडिल क्लास, एक कारोबारी, एक बिजनेसमैन प्रधानमंत्री से ये उम्मीद करता है कि पिछली सरकार में जो काम अधूरे रह गए वो इस बार पूरा करेंगे. 

इनकम टैक्स में छूट मिले 

पिछली बार के बजट में मोदी सरकार ने 5 लाख तक की आय वालों को टैक्स में पूरी छूट दे दी थी, लेकिन इसका फायदा 5 लाख से ऊपर आमदनी वालों को नहीं मिला, अब उम्मीद है कि मोदी सरकार टैक्स छूट का फायदा सभी को समान रूप से देगी.

 

GST को आसान बनाया जाए

देश का कारोबारी पीएम मोदी से उम्मीद करता है कि GST को और ज्यादा सरल किया जाना चाहिए. हालांकि, जबसे GST लागू हुआ है उसमें वक्त-वक्त पर बदलाव हुए हैं. 1 जुलाई, 2017 को देश भर में GST सिस्टम लागू हुआ, लेकिन आज भी टैक्स फाइलिंग, रीफंड को लेकर दिक्कतें आती हैं. उम्मीद है कि इस बार टैक्स फाइलिंग की जटिल प्रक्रिया को आसान किया जाएगा.

 

रोजगार बढ़ाने पर फोकस हो

देश में रोजगार बढ़ाने पर मोदी सरकार अपना फोकस बढ़ाएगी, क्योंकि इस चुनाव में बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाया गया था. MSME सेक्टर कई दिनों से इंसेंटिव्स की मांग कर रहा है, अगर मोदी सरकार इंसेंटिव्स देगी तो बड़ी मात्रा में रोजगार पैदा होंगे.

RBI ब्याज दरें और घटाए

महंगाई काबू में रही तो रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जिससे लोगों के हाथ में पैसा आएगा. उनकी EMI घटेगी और दूसरी जगहों पर वो उस पैसे को खर्च कर सकेंगे.

अटके घरों का पजेशन मिले  

मोदी सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक सबको घर देंगे, लेकिन हजारों लोग ऐसे हैं जिन्होनें अपनी जिंदगी भर की पूंजी घर खरीदने में लगा दी लेकिन आजतक उन्हें घर नहीं मिला. मोदी सरकार से उम्मीद है कि ऐसे लोगों को उनका घर दिलाया जाएगा. 

देश की उम्मीदों पर एक नजर

- इनकम टैक्स में राहत मिलेगी

- GST को और आसान किया जाएगा

- महंगाई को काबू करने कि दिशा में काम होगा

- 2022 तक लोगों के घर का सपना पूरा होगा

- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा

- छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा की जाएगी

- स्टार्टअप और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा

- 2030 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था भारत होगी