Power Mech Share Price: बाजार बंद होने से पहले सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects) को बड़ी खुशखबरी मिली है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी को हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू 209.50 करोड़ रुपये है. ऑर्डर वर्क 48 महीने के लिए है. गुरुवार (18 जुलाई) को शेयर 1.28 फीसदी बढ़कर 6024.65 के स्तर पर बंद हुआ है.

Power Mech Projects Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी को Hindustan Zinc से 209.50 करोड़ रुपये का ठेका मिला. ऑर्डर के तहत हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के चंदेरिया, चित्तौड़गढ़ में 3X91.5 मेगावाट सीपीपी का 4 वर्ष की अवधि के लिए संचालन और रखरखाव करना है. यह ऑर्डर 48 महीने के लिए है. 

ये भी पढ़ें- PSU Bank ने जारी किए दमदार नतीजे, Q1 में 110% बढ़ा मुनाफा, सालभर में 111 फीसदी दिया रिटर्न

वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि ने पिछले वित्त वर्ष में सरकारी खजाने में 13,195 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. यह उसके कुल राजस्व का लगभग 46 फीसदी है. हिंदुस्तान जिंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का सरकारी खजाने में कुल योगदान 13,195 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ, हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) ने पिछले पांच साल में सरकारी खजाने में संचयी रूप से 77,803 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक और तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक है.

Power Mech Projects

कंस्ट्रक्शन स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते दो हफ्ते में शेयर 20 फीसदी और 6 महीने में 28 फीसदी बढ़ा है. साल 2024 में अब तक स्टॉक 35 फीसदी और पिछले एक साल में 58 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले 2 वर्षों में शेयर 600 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.