महाराष्ट्र सरकार से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 7% उछला, 2 साल में 150% रिटर्न
Construction Stock: शेयर बाजार को दी जानकारी के मुातबिक, पटेल इंजीनियरिंग के ज्वाइंट वेंचर को महाराष्ट्र सरकार से 317 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है.
Construction Stock: शेयर बाजार में तेजी के बीच सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) आज फोकस में है. कारोबार के दौरान शेयर 7 फीसदी चढ़कर 57.25 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. शेयरों में तेजी की वजह एक बड़ा ऑर्डर है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुातबिक, पटेल इंजीनियरिंग के ज्वाइंट वेंचर को महाराष्ट्र सरकार से 317 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है.
Patel Engineering Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, महाराष्ट्र सरकार ने पेटल इंजीनियरिंग को उसके ज्वाइंट वेंजर के साथ सिविल सहित जिगांव प्रोजेक्ट के जलमग्न क्षेत्र से पहले चरण के लिए वॉटर लिफ्टिंग की व्यवस्था के निर्माण से जुड़े वर्क्स के लिए 317.60 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ज्वाइंट वेंचर में कंपनी की हिस्सेदारी 35 फीसदी है. इस कॉन्ट्रैक्ट में पटेल इंजीनियरिंग का हिस्सा 116.16 करोड़ रुपये है. प्रोजेक्ट को 24 महीने में पूरा किया जाना है.
1949 में स्थापित पटेल इंजीनियरिंग जलविद्युत, सिंचाई, सुरंगों और जलविद्युत एवं बांध परियोजनाओं के लिए भूमिगत कार्यों में मजबूत उपस्थिति है. कंपनी का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में परियोजनाओं के निष्पादन में लगातार अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इसने 85 से ज़्यादा बांध, 40 हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स और 300 किलोमीटर से ज्यादा सुरंगें बनाने का काम पूरा किया है, जो ज़्यादातर केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम या राज्य सरकार के संगठन हैं.
काम के दायरे में जिगांव प्रोजेक्ट के डूब क्षेत्र से पहले चरण के एलआईएस 1 से 12 तक जल उठाने की व्यवस्था काम शामिल है, जिसमें एप्रोच चैनल, राइजिंग मैन, पंपिंग मशीनरी, स्विचयार्ड और सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल घटक के सभी संबंधित काम शामिल हैं.
Patel Engineering Share History
सिविल कंस्ट्रक्शन स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 8 फीसदी, एक महीने में 20 फीसदी, 6 महीने में 27 फीसदी और इस साल अब तक 15 फीसदी गिरा है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर 14 फीसदी और बीते 2 वर्ष में 150 फीसदी से ज्यादा उछला है. पिछले 3 वर्ष में शेयर में 266 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 79 और लो 41.99 है. कंपनी का मार्केट कैप 4,655.05 करोड़ रुपये है.