बाजार बंद होने से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी को गुड न्यूज, ₹1097 करोड़ का मिला ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
Construction Stock: एक्सचेंज फाइलिंग में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसे UAE और US में कुल 1,097 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है.
Construction Stock: बाजार बंद होने से पहले सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International) ने एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसे UAE और US में कुल 1,097 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. बाजार में कमजोरी के बीच शुक्रवार ( 3 जनवरी 2025) को शेयर 0.99% की बढ़त के साथ 1223.90 रुपये पर बंद हुआ.
KEC International Order: ₹1097 करोड़ का ऑर्डर
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, RPG Group की दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KEC International को 1097 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल हुए हैं. इसके तहत कंपनी UAE में 400 kV ट्रांसमिशन लाइन स्थापित करने का प्रोजेक्ट और अमेरिका में संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको और ब्राजील में टावर, हार्डवेयर और पोल की आपूर्ति करने हैं.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में तगड़ा मुनाफा, खरीदें ये 6 स्टॉक्स
केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड (KEC International) के एमडी और सीईओ विमल केजरीवाल ने कहा, हम अपने टीएंडडी कारोबार में लगातार मिल रही सफलता से खुश हैं, जो लगातार मिल रहे महत्वपूर्ण ऑर्डरों से स्पष्ट है. मिडिल ईस्ट और अमेरिका से लगातार आ रहे ऑर्डर्स ने हमारी अंतर्राष्ट्रीय T&D ऑर्डर बुक को मजबूत किया है, साथ ही भारत में हमारी मजबूत टीएंडडी ऑर्डर बुक भी काफी मजबूत हुई है.
इस वर्ष 72% ऑर्डर हमारे T&D व्यवसाय से प्राप्त हुए हैं। इन ऑर्डर के साथ, हमारा YTD ऑर्डर इनटेक अब 19,500 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 70% की बढ़ोतरी हुई है, जो हमारी भविष्य की विकास योजनाओं को प्राप्त करने में हमारे आत्मविश्वास की पुष्टि करता है.
ये भी पढ़ें- नए साल में इंफ्रा कंपनी को मिला पहला ऑर्डर, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर, रखें नजर
KEC International Share: सालभर में 105% रिटर्न
कंस्ट्रक्शन कंपनी KEC International शेयर का 52 वीक हाई 1,312 रुपये और 52 वीक लो 588.95 रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 6%, एक महीने में 11% और 3 महीने में 20% तक चढ़ा है. बीते 6 महीने में स्टॉक ने 33% और पिछले एक साल में 105% का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)