Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसकी जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज को दी है. इस कंपनी को 2071 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर मिलने के बाद शेयर हरे निशान में 1080 रुपए (Kalpataru Projects Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस कंस्ट्रक्शन स्टॉक में बीते 3 महीने में 60 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. मार्च में बाजार के करेक्शन में भी यह स्टॉक मामूली गिरावट दर्ज की.

Kalpataru Projects Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Kalpataru Projects इंटरनेशनल लिमिटेड को 2071 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को एक ऑर्डर ओवरसीज मार्केट में मिला है जो ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से संबंधित है. यह ऑर्डर ब्राजील से है. इसके अलावा इंडिया में अंडरग्राउंड मेट्रो रेल को लेकर भी एक प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है. 

FY24 में कंपनी का ऑर्डर इनटेक 30000 करोड़ रुपए

ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO मनीष महनोत ने कहा कि हम ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन और अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस को लेकर काफी पॉजिटिव हैं. इस ऑर्डर ने ग्रोथ विजिबिलिटी को मजबूत किया है. FY24 में कंपनी का ऑर्डर इनटेक जिसमें LOAs/LOI शामिल है, 30000 करोड़ रुपए का है. इसमें कई सारे बड़े स्ट्रैटिजिक ऑर्डर भी शामिल हैं. मजबूत ऑर्डर बुक और हेल्दी एग्जीक्यूशन की मदद से हम आगे अच्छे ग्रोथ की उम्मीद करते हैं.

Kalpataru Projects Share Price History

Kalpataru Projects का शेयर 1080 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स हाई 1163 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 11 मार्च को इस स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. 52 हफ्तों का लो 485 रुपए है जो इसने 30 मई 2023 को बनाया था. एक महीने में इस स्टॉक में 10 फीसदी, तीन महीने में 60 फीसदी और इस साल अब तक 50 फीसदी का उछाल आया है. एक साल का रिटर्न 100 फीसदी है.

क्या करती है Kalpataru Projects?

Kalpataru Projects International लिमिटेड एक EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन स्पेशलाइज्ड कंपनी है. यह मुख्य रूप से पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, बिल्डिंग एंड फैक्ट्रीज, वाटर सप्लाई एंड इरिगेशन, ऑयल एंड गैस पाइपलाइन, अर्बन मोबिलिटी जैसे फ्लाईओवर, मेट्रो एंड रेल , हाईवे एंड एयरपोर्ट्स के लिए कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करती है. 70 देशों में कंपनी का फुटप्रिंट है.