HG Infra Order: बाजार बंद होने के बाद सिविल कंस्ट्रक्श कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) ने बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार की दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसे मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज (MORTH) से 763.1 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. मंगलवार (10 दिसंबर) को शेयर (HG Infra Share) 0.31% की गिरावट के साथ 1,456.30 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने ऑर्डर मिलने की खबर बाजार बंद होने के बाद दी है. ऐसे में बुधवार को बाजार खुलने पर शेयर फोकस में रहेगा.

HG Infra Order: सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बाजार बंद होने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) से एक प्रोजेक्ट के लिए Letter of Acceptance (LOA) मिला है. MORTH के 898.5 करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट के लिए HG Infra ने 763.11 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इसके तहत Hybrid Annuity Mode Package VI पर उत्तर प्रदेश राज्य में नव घोषित NH 227B Bahuvan Madar Majha से Jagarnathpur (डिजाइन किमी 160.200 से किमी 224.040) 84 कोसी परिक्रमा मार्ग (Kosi Parikrama Marg) के दो लेन में सुधार और अपग्रेडेशन करना है. यह काम 2 वर्षों में पूरा किया जाना है.

ये भी पढ़ें- 15 दिन में तगड़ा रिटर्न, खरीद लें ये 5 Stocks

इसके पहले, 30 नवंबर को कंस्ट्रक्शन कंपनी HG Infra ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (Gujarat Urja Vikas Nigam Ltd) से 250 MW/500 MWH स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स के लिए बिडर घोषित हुई थी. 

HG Infra Share Price: सालभर में 72% रिटर्न

कंस्ट्रक्शन कंपनी की स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो सालभर में शेयर ने निवेशकों को 72% का दमदार रिटर्न दिया है. 2 हफ्ते में शेयर 10% और एक महीने में 14% से ज्यादा बढ़ा है. हालांकि, बीते 3 महीने में स्टॉक 7% और 6 महीने में 7% तक टूट चुका है. इस साल शेयर में अब तक 72% का उछाल आया है. पिछले 2 साल में शेयर ने 151% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)