गुड न्यूज! कंस्ट्रक्शन कंपनी को लगातार दूसरे दिन मिले 2 बड़े ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर
Construction Stock: वीकेंड में कंपनी को कुल 64 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर हासिल हुए हैं. सोमवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
Construction Stock: स्मॉलकैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के लिए गुड न्यूज है. कंस्ट्रक्शन कंपनी को लगातार दूसरे दिन 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, वीकेंड में कंपनी को कुल 64 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर हासिल हुए हैं. इन दोनों ऑर्डर्स को 9 महीनों में पूरा करना है. बता दें कि इस कंपनी को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिल रहे हैं. इससे पहले, कंपनी को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 220 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला. 28 मार्च को शेयर 909.65 (HG Infra Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. सोमवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
Construction Stock: स्मॉलकैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के लिए गुड न्यूज है. कंस्ट्रक्शन कंपनी को लगातार दूसरे दिन 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, वीकेंड में कंपनी को कुल 64 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर हासिल हुए हैं. इन दोनों ऑर्डर्स को 9 महीनों में पूरा करना है. बता दें कि इस कंपनी ताबड़तोड़ ऑर्डर मिल रहे हैं. इससे पहले, कंपनी को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 220 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला. 28 मार्च को शेयर 909.65 (HG Infra Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- इस पावर कंपनी को मिले 2 ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर, 1 साल में दिया 170% रिटर्न
HG Infra Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, HG Infra Engineering को नोरंगदेसर सोलर डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड से 6.52 MW सोलर प्लांट का ऑर्डर मिला. इस ऑर्डर को 9 महीनों में पूरा करना है. ऑर्डर की वैल्यू 36 करोड़ रुपये है. वहीं, कंपनी को दूसरा ऑर्डर Rasisar Solar Developer Private Limited से 5.04 MW सोलर प्लांट का ऑर्डर हासिल हुई. इस ऑर्डर की वैल्यू 28 करोड़ रुपये है. इसे 9 महीनों में पूरा करना है.
इससे पहले शुक्रवार को कंस्ट्रक्शन कंपनी को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 220 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला. कंपनी को यह ऑर्डर स्टॉकवेल सोलर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के साथ कंसोर्टियम में मिला है. यह प्रोजेक्ट 51.76 MW के सोलर प्लांट को लेकर है. इसमें कंपनी को 25 सालों के मेंटिनेंस का भी काम दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कमाल का Power Stock! 3 साल में दिया 10000% रिटर्न, लगातार दूसरे दिन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
HG Infra Engineering Share Price History
HG Infra शेयर का 52 वीक हाई 1,016.75 और लो 753 है. कंपनी का मार्केट कैप 5,928.29 करोड़ रुपये है. शेयर रिटर्न की बात करें तो यह 3 महीने में 8 फीसदी बढ़ा है जबकि 6 महीने में 3 फीसदी से ज्यादा गिरा है. एक साल में रिटर्न 22 फीसदी तक चढ़ा है. 2 वर्ष में 65 फीसदी और तीन वर्ष में 214 फीसदी की तेजी आई है.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: 1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट फिक्स, 2 साल में मिला 215% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)