Construction Stocks: सिविल कंस्टक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड ने बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि Ahluwalia Contracts को गुरुग्राम में एक हाउसिंग वर्क के लिए 581 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. इस प्रोजेक्ट को 30 महीने में पूरा करना है. सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी को ये ऑर्डर ट्रेडिंग के दौरान मिला है. शुक्रवार (12 जुलाई) को शेयर का स्तर 1475.95 रहा.

Ahluwalia Contracts Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Ahluwalia Contracts को ETSY Realcon Pvt. Ltd से ऑर्डर मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट घरेलू है. गुरुग्राम, हरियाणा के सेक्टर-66 में 'द एडिशन' नामक एक हाउसिंग प्रोजेक्ट पर काम किया जाना है. अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स 30 महीने की अवधि के लिए इस प्रोजेक्ट पर सिविल और स्ट्रक्चरल काम करेगा.

ये भी पढ़ें- Defence PSU के लिए गुड न्यूज! DRDO के साथ मिल बनाएगी Astra MK II मिसाइल, ₹3000 करोड़ की होगी डील

इससे पहले, 12 जुलाई को Ahluwalia Contracts को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से 894 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला. कंपनी को लाल बहादुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वाराणसी में न्यू टर्मिनल बिल्डिंग बनाने का ऑर्डर मिला. इस प्रोजेक्ट को अगले 36 महीनों में पूरा करना है. यह एक EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट है.

Ahluwalia Contracts Share History

बता दें कि Ahluwalia Contracts के 5 दशकों से सिविल इंडस्ट्री में है. कंपनी का ओवरसीज बिजनेस भी है. कंस्ट्रक्शन स्टॉक के रिटर्न की बात करें तो साल 2024 में अब तक इस स्टॉक में करीब 90 फीसदी और बीते एक साल में 115 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, पिछले 2 वर्षों में स्टॉक 231 फीसदी और तीन वर्षों में 297 फीसदी चढ़ा है.

ये भी पढ़ें- नवरत्न Defence PSU को मिला बड़ा ठेका, 3 महीने में जीते ₹5225 करोड़ के ऑर्डर, 2 साल में 330% रिटर्न